Sunday, December 1, 2024
Homeउत्तर प्रदेशकोविड नियमों के साथ मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रधानों ने की बैठक

कोविड नियमों के साथ मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रधानों ने की बैठक

Principals held a meeting to increase voter percentage with Kovid rules

सरेनी रायबरेली – आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रधानों ने भी कसी कमर, आज ब्लॉक सरेनी के सभागार में ग्राम प्रधानों ने बैठक कर मतदाताओ को जागरूप करने के लिए कई पहलुवों पर विस्तार से चर्चा की गयी, कि कैसे मतदान का प्रतिशत सौ परसेंट किया जाय।

यह भी पढ़ें >>> जिन के समय में बिजली नहीं आती थी, वह अब क्या खाक देंगे : योगी

ज्ञात हो कि अभी हाल में खंड विकास अधिकारी सरेनी आशीष कुमार सिंह ने मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूप करने के लिए महिला टोलियो का गठन किया था ग्राम प्रधानों ने भी अपने अपने ग्राम पंचायतो में मतदाता जागरूकता का अभियान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगो को जागरूप करने का संकल्प किया है पल्टीखेड़ा प्रधान रामफेर सिंह ने कहा कि हर हाल में अपनी ग्राम सभा मे लोगो को जागरूप कर मतदान प्रतिशत सौ परसेंट कराना है सरेनी प्रधान जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत इस बार बढेगा ही क्यों कि नए मतदाताओ में बहुत उत्साह है।

 

हम भी गांव के समस्त मतदाताओ से मिलकर मतदान हेतु जागरूप करेगे, खंड विकास अधिकारी सरेनी आशीष सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों के उत्साह से ये प्रतीत होता है कि इस बार मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा आएगा बीडीओ ने कहा कि आप लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही समस्त कार्यो में भागीदारी करे तथा लोगो को भी कोरोना के प्रति जागरूप करे तथा मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी लोगो को प्रेरित करे।

बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,प्रधान सुनील कुमार सिंह,प्रधान सुशील सिंह प्रधान अमित,आनंद पाण्डेय,रामफेर सिंह,जितेंद बहादुर सिंह प्रधान दिनेश प्रधान दूलापुर,गोविंदपुर सहित तमाम प्रधान बैठक में मौजूद रहे।प्रधान संघ सरेनी मीडिया प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बैठक में आये हुए सभी प्रधानों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

सवांददाता अभय सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments