पब्जी के नशेड़ी ने सगे मां बाप को मार डाला
pubg addict killed his parents,Jhansi news,Jhansi navabad news,hindi news,navabad pichchaura news,up jhansi news,ankit navabad news,hindi news jhansi
पब्जी के नशेड़ी ने अपनी ही मां बाप को मार डाला आपको बता दें कि पब्जी pubg का नशा बच्चों के अंदर इस तरह सर चढ़कर बोल रहा है, कि आज परिवार के लोग या मां-बाप, बच्चों को ऐसा करने के लिए उन सब को रोक लगाते हैं तो कहीं ना कहीं उनकी मौत का कारण भी बनते जा रहा है |
ताजा मामला jhansi झांसी का है जहां पर पब्जी एडिक्ट ने अपने ही सगे मां-बाप को तवा मारकर बेरहमी से हत्या कर देता है, कहानी यही नहीं रूकती है ,इस हत्या से उसको कोई अफसोस भी नहीं होता है, हत्या करने के बाद वह तुरंत जाकर नहाता है, नहा कर के कपड़े बदल कर के अपने कमरे में आराम से बैठ जाता है |
हत्या की सूचना जब इलाकाई पुलिस को लगती है तो घटनास्थल पर पुलिस पहुंचती है, तो पुलिस को देख कर आरोपी हंसने लगता है जैसे वह कुछ किया ही ना हो | फिलहाल जब इनस्पेक्टर ने इस बाबत उससे बात की तो पहले तो उसने बोला मैंने कुछ किया ही नहीं है | इसके बाद वह कहता है कि हां हां मैंने ही मारा है|
पूरा मामला झांसी Jhansi जिले के Navabad thana नवाबाद थाना क्षेत्र के pichhaur पिछोर की है जहां पर लक्ष्मी प्रसाद 58 अपनी पत्नी विमला 55 तथा बेटा Ankit अंकित 26 साल के साथ रहते थे | जबकि सबसे बड़ी बेटी नीलम और सुंदरी की शादी हो चुकी थी ,वह लोग अपने घर पर रहते है | और छोटी बेटी शिवानी कहीं अन्य जगह पर पढ़ाई कर रही है | आपको बता दें कि तीन बहनों में अकेला भाई,और पिताजी सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल, लेकिन इसके बाद भी वह अपने बच्चों को बच्चे को पब्जी के चंगुल से नहीं पाए |
सूचना मिलने पर जब पहुंची तो पुलिस ने बताया कि अंकित मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है, लेकिन वह मोबाइल पर घंटों गेम खेलता रहता है | जिसके कारण से पिता और माता जी उसके इस आदत से नाराज रहते थे, जब वो लोग इसके लिए लगाते थे या फिर उसको मार पीट देते थे तो वह धीरे-धीरे वह ज्यादा डिस्टर्ब होने लगा जिसके कारण से दिन-ब-दिन उसकी मानसिक हालत गड़बड़ होने लगी थी , जिसके कारण वह आए दिन परिवार में अक्सर झगड़ा लड़ाई करता रहता था |
बहन नीलम ने घर पर लगाया फोन तो घटना की हुई जानकारी
बहन नीलम के मुताबिक कि वह अपने पिता लक्ष्मी प्रसाद को बार-बार फोन कर रही थी, लेकिन पिताजी का फोन कोई रिसीव नहीं कर रहा था | जिसके बाद उसे कुछ अनहोनी की शंका हुई तो उसने पड़ोस में रहने वाले काशीराम को फोन लगाया,और कहा कि पिता जी फोन नहीं उठा रहे हैं थोड़ा सा जाकर देख लीजिए जब काशीराम घर पहुंचे तो घर का मेन दरवाजा खुला हुआ था |
जैसे ही वह घर के अंदर प्रवेश किए तो वहां का दृश्य देखकर उनके पैर तले जमीन खिसक गई और वह बदहवास हो गए | काशीराम ने देखा कि माता विमला देवी करा रही हैं और पिता लक्ष्मी प्रसाद की तो मौके पर ही मौत हो गई थी | जिसके बाद नीलम ने पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल मां को मेडिकल कॉलेज भेज दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी | इलाज के दौरान विमला देवी की भी मौत हो चुकी थी |
पुलिस अंदर पहुंची तो आरोपी युवक मजे से बैठा था बेड पर
जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो उसने देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ था ,जब पुलिस कमरे के दरवाजे के पार जब पुलिस पहुंची तो देखा कि वहां पर चारपाई पर युवक आराम से बैठा हुआ था, उसे इस बात का कोई गम भी नहीं था | मीडिया से मुखातिब होते हुए इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा ने कहा कि आरोपी अंकित को अपने मां-बाप की मौत का कोई अफसोस नहीं था | ना ही उसके ऊपर ऐसा फर्क देखने को मिला था | हत्या करने के बाद वह कहीं पर भागा भी नहीं वह वहीं पर नहा कर के कपड़े बदल कर के घर पर आराम से लेटा हुआ था | पुलिस के मुताबिक यह घटना लगभग 2:00 बजे के पहले की है, फिलहाल पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद और विमला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,तथा पूछताछ की जा रही है |
पुलिस के मुताबिक वह ज्यादा सवालो के जबाब भी नहीं देना चाह रहा था
पुलिस ने यह भी बताया कि वह ज्यादा सवालों के जवाब भी नहीं देना चाह रहा था आपको बता दें कि उसने बताया कि लॉकडाउन के दौरान से ही उसकी रेलवे हॉस्पिटल की जॉब छूट गई थी, जिसके बाद वह अक्सर घर ही रहता था और वह मोबाइल तथा लैपटॉप लेकर के कई कई घंटे गेम खेलता रहता था | पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पहले तो उसने मां-बाप से मारपीट की| लेकिन जब वह लोग इसके इस आदत से नाराज होकर उसको गेम खेलने से मना करने लगे तो यही सब सोचकर उसने अपने मां-बाप को ही अपने रास्ते से हटाना मुनासिब समझा जिसके बाद उसको गेम खेलने में कोई दिक्कत ना हो |
ब्यूरो रिपोर्ट झाँसी