Thursday, November 7, 2024
Homeरायबरेलीसरेनी में कांट्रेक्टर की मनमानी की भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय

सरेनी में कांट्रेक्टर की मनमानी की भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय

Public toilet offered to the arbitrariness of the contractor in Sareni

कांट्रेक्टर की मनमानी की भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय बैरुआ

सरेनी ,रायबरेली ! सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत बैरुआ गांव में बने सार्वजनिक शौचालय कांट्रेक्टर की मेहरबानी के चलते पड़ा अस्त-व्यस्त और सार्वजनिक शौचालय का बोर भी कई महीनों से भस्ट पड़ा है।

जबकि प्रदेश की योगी सरकार सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट कांट्रेक्टर सार्वजनिक शौचालय निर्माण व पानी की समुचित व्यवस्था हेतु आए सरकारी धन राशि का बंदरबांट कर लेते हैं और विकास के नाम पर करते हैं खानापूर्ति यह ग्राम प्रधान की लापरवाही से ही संभव हो पाता है।

यदि जिम्मेदार ग्राम प्रधान कांट्रेक्टर के आगे सख्ती से पेश आए होते तो शायद कांट्रेक्टर विकास कार्य के नाम पर खानापूर्ति ना करते और फिर ग्राम पंचायत का सही ढंग से विकास हुआ होता इतना ही नहीं सार्वजनिक शौचालय में मुख्य गेट न लगने के कारण सार्वजनिक शौचालय में लगी टाइल्स भी चोरी हो गई,

अब ऐसे में देखना यह है कि खंड विकास अधिकारी सरेनी व एसडीएम लालगंज इस पर कोई एक्शन लेते भी है या नहीं ।

रायबरेली से सवांददाता अभय सिंह की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments