Raebareli दबंग की छेड़खानी से पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में लगाई न्याय की गुहार
raebareli ki badi khabar | hindi news raebareli | Up news
Raebareli :- मामला रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत हमीर गांव का है जहां शनिवार की रात लगभग 11:00 बजे अन्नू नाम के शख्स ने महिला के साथ छेड़खानी करने की, कोशिश की जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक धमकी देते हुए वहां से रफूचक्कर हो गया।
महिला के शोरगुल की आवाज सुनकर ससुर जब घटनास्थल की तरफ गया तो बहु ने सारी घटना की जानकारी ससुर को दी जहां घटना की जानकारी पर पहुंचे ससुर को घर के अंदर आरोपी अनु नाम के शख्स ने लाठी डंडे से प्रहार कर दिया जिससे वृद्ध ससुर घायल हो गया ।
जिसके बाद रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे पीड़ित बहू और ससुर ने स्थानीय थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। हालांकि वृद्ध ससुर के द्वारा दी गई तहरीर पर मेडिकल करवाकर विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया ।अब देखना यह होगा कि पीड़ित महिला पर हुए अत्याचार के मामले में कोई कार्यवाही होती है या नहीं।
रायबरेली से अभय सिंह की रिपोर्ट