Thursday, November 7, 2024
Homeरायबरेलीराजस्व का लाखो का नुकसान करते जेई और ऐई | News India...

राजस्व का लाखो का नुकसान करते जेई और ऐई | News India 80

राजस्व का लाखो का नुकसान करते जेई और ऐई | News India 80

Raebareli news, Breaking news raebareli, hindi news raebareli, news today raebareli, upnews,

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही रायबरेली जनपद के लालगंज क्षेत्र से जहां सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लोक निर्माण विभाग एवं मंडलायुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर हॉट मिक्स प्लांट चांदा में हो रहे सरकारी राजस्व के नुकसान एवं दिहाड़ी मजदूरों के शोषण को रोकने को लेकर आवाज उठाई।

>>> सपा माफियाओं व गुंडों की पार्टी  है : मोदी 

और जिलाधिकारी रायबरेली एवं उपजिलाधिकारी लालगंज से मिलकर उन्हें पत्र देंगे और मामले से अवगत कराएंगे कि रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील की ग्राम सभा चांदा में स्थित हॉट मिक्स प्लांट जोकि पिछले 10 सालों से लोक निर्माण विभाग के कार्यों के लिए स्थापित किया गया है जिसमें सरकारी राजस्व का नुकसान न हो एवं उसको रोकने के लिए डामर मिक्स मटेरियल जोकि गाड़ियों में लोड करते समय जमीन पर गिर जाता है उसको उठाने के लिए दिहाड़ी मजदूरों के रुप में चार मजदूरों को लगाया गया था।

>>> बांग्लादेश में हिन्दुओ के समर्थन में उतरी आवामी लीग 

अमित सिंह, संजय सिंह, पवन कुमार सिंह, एवं गौरव सिंह चांदा में प्लांट की स्थापना से लेकर अभी तक कार्य कर रहे हैं। जिनका शोषण करते हुए लगभग 20 हजार रूपए का भुगतान जेई के.एन. गुप्ता, जेई विवेक मौर्या व अन्य जेई के द्वारा नहीं दिया गया एवं उनके द्वारा मजदूरों से दिहाड़ी मजदूरी से भी कम रुपए पर जबरन मजदूरी करने को कहा गया। और जब मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाने की बात कही तो उन्हें काम से निकाल दिया गया एवं उनका पिछला भुगतान भी नहीं दिया गया। माननीय इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है, न्यूनतम वेतन से कम भुगतान जबरन मजदूरी कराना है एवं मजदूरी का भुगतान नहीं देना, यह अनुच्छेद 23 का खुला उल्लघन  है।

Raebareli Jei

दिहाड़ी मजदूरों को हटा देने के कारण हॉट मिक्स प्लांट चांदा पर सरकारी राजस्व का प्रतिदिन लगभग 5 हजार से 10 हजार की कीमत का डामर मिक्सड मटेरियल जमीन पर गिर कर बर्बाद हो रहा है। एई शिवलाल यादव एवं हॉट मिक्स प्लांट के समस्त जेई की मिलीभगत से वह मटेरियल जेसीबी द्वारा हटाकर एक किनारे कर दिया जाता है।

इस बात को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चारों दिहाड़ी मजदूरों को पुनः कार्य पर रखने, उनका पिछला बकाया भुगतान देने व उनके कार्य के अनुरूप सम्मानजनक मजदूरी दिलाने एवं ऐसे भ्रष्ट एई एवं जेई को बर्खास्त कर इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र दिया है। उस समय उनके साथ तेज बहादुर सिंह प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य, सौरभ त्रिवेदी, विजय पाल सिंह व देवेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रायबरेली से अभय सिंह की खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments