Thursday, November 7, 2024
Homeरायबरेलीमिशन शक्ति एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन|news india 80

मिशन शक्ति एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन|news india 80

मिशन शक्ति एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन|news india 80

raebareli news,raebareli news today,up news,breaking news today, hindi news,

राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने आयोजित किया मिशन शक्ति एवं सम्मान समारोह।

लालगंज रायबरेली- लालगंज में आज अजय कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज के गोविंद हाल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

raebareli news

जिसकी अध्यक्षता बैसवारा महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ० पुष्पा बरनवाल एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी लालगंज श्रीमती डॉ० अंजू वर्मा रही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालगंज इंद्रपाल सिंह सेंगर एवं उप निरीक्षक कोतवाली लालगंज पुष्पा शर्मा व उप प्रबंधक बैसवारा इण्टर कॉलेज श्री ब्रह्म प्रकाश सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र बहादुर सिंह रहे।

कार्यक्रम में विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण, महिला स्वावलंबन एवं महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र बहादुर सिंह जी ने छात्र छात्राओं को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने व विद्यालय द्वारा अच्छी से अच्छी सुविधा विधान करने का विश्वास दिलाया।

अन्य ख़बरें >>>तमंचे के बल पर बदमाशों ने नकदी के साथ पिस्टल भी लूटे:प्रतापगढ़ 

कार्यक्रम में संस्था की ओर से सभी अतिथियों को माल्यार्पण, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं के हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया एवं विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को संस्था का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रायबरेली जनपद की जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रीति सिंह व जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ देवकी पाठक जी को भी अंग वस्त्र व संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अवनेंद्र बहादुर सिंह ने किया।

यह भी पढ़े >>>शराब के दुकान में सेंध मारकर लाखो की किया चोरी 

रायबरेली से ब्यूरो चीफ अभय सिंह की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments