pratapgarh-news-at-the-swearing-in-ceremony-raja-bhaiya-took-a-jibe-at-the-opposition
नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का बिहार ब्लॉक परिसर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
बाघराय प्रतापगढ़:- प्रतापगढ़ जनपद के बिहार ब्लॉक परिसर में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सफलतापूर्वक संपन्न। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ “राजा भैया” वा वरिष्ठ अतिथि अक्षय प्रताप सिंह उर्फ “गोपाल भैया” के समक्ष कराया गया शपथ ग्रहण।
नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी पत्नी राम चंद्र सरोज को बीडीओ बिहार अरुण कुमार ने दिलाया शपथ,जिसके प्रश्चात ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलवाया शपथ। शपथ ग्रहण होने के बाद राजा भैया ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जीत की शुभकामनाएं देते सभी ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र के विकास के बारे में दिशा निर्देश दिए।
और इसी दौरान राजा भैया ने यह भी कहा कि विकास विभाग में ब्लॉक प्रमुख से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीढ़ी तक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के ही प्रतिनिधि का कब्जा है,इसीलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है आप सब अपने निर्वाचन क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख से मिलकर काम करें,हमारी जरूरत आपको जहां पड़े हम आपके साथ हैं। सपा व भाजपा के प्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए राजा भैया ने कहा कि समूचे देश में आपने ऐसा कहीं नहीं देखा होगा कि सपा व भाजपा का गठबंधन हुआ हो इन दोनों पार्टियों के नेता एक साथ सड़क पर धरने पर बैठे हो लेकिन यह प्रतापगढ़ जिले में आपको देखने को मिला है।
विपक्षियों की सोच थी कि अबकी बार निर्विरोध ना हो जाए चाहे पाई ना इक्को वोट। उसके बाद समस्त नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक हुई और उसके बाद बिहार ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को हस्ताक्षर करा कर उनको उनका मानदेय दिया गया। और कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए राजा भैया ने ब्लॉक परिसर में उपस्थित सभी को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है कृपया सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
यह भी देखे >>>आवास के नाम पर प्रधान कैसे डकार रहे गरीबो का हक़
इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बाबागंज विधायक विनोद सरोज,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख बिहार अनुभव यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंडा बब्लू सिंह,जनसत्ता दल के कार्यकर्ता छीर सागर तिवारी,सन्नी सिंह,गब्लू सिंह,धर्मेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी देखे >> साहब मेरे बेटे को बचा लीजिये किस प्रकार लाचार बाप भटक रहा न्याय के लिए
प्रतापगढ़ से क्राइम रिपोर्टर अंकुश यादव की रिपोर्ट