Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़रक्षाबंधन पर्व आज दुकानों पर खरीदारो की उमड़ी भीड़

रक्षाबंधन पर्व आज दुकानों पर खरीदारो की उमड़ी भीड़

रक्षाबंधन पर्व आज दुकानों पर खरीदारो की उमड़ी भीड़

pratapgarh news | vishvanathganj news | latest hindi news

Rakhi Image

✍️पत्रकार विकास पटेल 

विश्वनाथगंज भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर खरीदारों की काफी चहल पहले हो रही है बाजार की राखी की दुकानो मिठाई की दुकानों वाला गिफ्ट की दुकानों पर काफी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।

एक तरफ जहां बहने भाइयों के लिए रंग-बिरंगी राखियों की खरीददारी करती दिखी, वहीं दूसरी तरफ भाई भी बहनों को देने के लिए विशेष गिफ्ट की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए युवाओ बच्चों समेत बुजुर्गों भी खरीददारी को लेकर काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए।

कोरोना संक्रमण मे बाजार मे खरीददारी की छूट मिली तो सुबह से लेकर शाम तक बाजार मे ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी बाजार में पांच से लेकर हजार रूपए तक की राखिया उपलब्ध है बहने अपने छोटे भाइयों के लिए डोरेमोन बेन – 10 छोटा भीम स्पाइडर-मैन की राखियां खूब खरीद रही है।

राखियों में सबसे ज्यादा बच्चों के लिए वैराएटी मे बाजार मे राखिया बाजार मे उपलब्ध रहा! जबकि बड़ों के लिए डायमंड राखी क्रिस्टल राखी चन्दन सैटेड राखी सौ रूपये से लेकर पांच सौ रूपये मे मिल रहा है भूपियामाऊ विश्वनाथगंज आदि स्थानों पर राखी की आकर्षण रंग बिरंगी दुकाने लगाई गई है।

सबसे ज्यादा भीड़ राखी मिठाई रेडीमेड गारमेंट्स गिफ्ट गैलरी आदि दुकानों पर रही यहां लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की इस इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कही भी नहीं दिखी कहीं अनावश्यक भीड़ ना इकट्ठी ना होने पाए इसके लिए विश्वनाथगंज बाजार मे पुलिस फ़ोर्स कही नहीं दिखी उधर मिठाई की दुकानों पर रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए काफी संख्या में भीड़ नजर आया!

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments