लिपस्टिक से लिखकर लगा ली फांसी
Hanged by writing with lipstick,ranchi news,jharkhand news,bihar news,khalari thana news,dakara news,hindi news
रांची में एक महिला ने दीवार पर लिपस्टिक से मौत का कारण लिखकर फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी तथा इसका सारा जिम्मेदार ससुराली जनों और पति को ठहराया।
रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित खलारी थाना क्षेत्र के डकरा गांव में एक अजीबोगरीब घटना हो गई, जिसमें चंदा नाम की युवती ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन लोगों ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को बचा लिया।आपको बता दें कि चंदा ने 2019 में दिलीप चौहान सीसीएल कर्मी से लव मैरिज की थी। काफी दिन दोनों में अच्छा संबंध चलता रहा लेकिन कुछ दिन बाद ही रिश्तो में खटास आ गई |
और छोटी छोटी बात में दोनों में अक्सर झगड़ा विवाद होने लगा परिजनों ने दोनों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास भी किया ।लेकिन मामला सिफर निकला,मृतका चंदा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसका पति दिलीप चौहान अक्सर उससे गाली गलौज देता रहता था तथा उससे मारपीट करता रहता था ।इसलिए वह उसके साथ अब जीवन नहीं जी सकती जिससे तंग आकर आज मैं मौत को गले लगा रही हूं
और इधर मृतका के दोनों बच्चों को किसी तरह से आनन-फानन में लोगों ने दरवाजा तोड़कर जिंदा बचा लिया मृतका ने फांसी लगाने से पहले लिपस्टिक से दीवाल के चारों तरफ सुसाइड नोट लिखा उसमें लिखा था कि अब मैं अपने पति के साथ नहीं रह सकती हूं जिसके कारण से आज मैं फांसी लगा रही हूं फिलहाल पुलिस इसको आत्महत्या या हत्या से जांच कर रही है ।अब देखना यह होगा कि आखिर जांच के बाद घटना की सच्चाई क्या निकलती है इस घटना को मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई फिलहाल दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था।
यह भी पढ़े >>> कुएं में उतरे पिता-पुत्र समेत तीन की मौत