Sunday, December 1, 2024
Homeप्रतापगढ़Road Accident कार सवार ने दिव्यांग व युवक को मारी टक्कर,गंभीर रूप...

Road Accident कार सवार ने दिव्यांग व युवक को मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल

Road Accident | कार सवार ने दिव्यांग व युवक को मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल

प्रतापगढ़ , कोहड़ौर, Pratapgarh, Kohndaur,

News India 80 2

थाना क्षेत्र के कोहड़ौर मदाफरपुर रोड पर बिजरा स्थित परैया पुल के पास कटारी से ट्राइसाइकिल से जा रहे दिव्यांग तथा सायकिल जा रहे युवक को सामने से जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी।दोनो को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोहड़ौर सीएचसी से स्वशाषी राज्य मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।

थाना क्षेत्र के बिजरा गांव निवासी दिव्यांग श्याम सिंह सुत संभर सिंह 40 वर्ष परैया पुल के पास अंडे की दूकान लगाता है।किसी काम से अपनी ट्राइसाइकिल से तथा परसूपुर निवासी सोहन विश्वकर्मा उर्फ टू टू 28 वर्ष सायकिल से कोहड़ौर की तरफ जा रहे थे। तभी पुल के पास सामने से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी ।दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।

>>> महिला पुलिस ने लगायी फांसी !

#Pratapgarh #Kohndaur #Breking #News #Road #accident

एम्बुलेंश से दोनो को सीएचसी कोहड़ौर ले जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्वशाषी राज्य मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।सूचना पर पहुंचे एस आई राधेश्याम सिंह व हमराही सिपाही ने घायल को चिकित्सालय भेजा।आस पास के लोगों द्वारा नोट किये गए कार के नंबर की जानकारी ली।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार की चाल ऐसी थी जैसे ड्राइवर नशे में था। टक्कर मार कर ड्राइवर मौके से कार सहित भाग निकला।

>>> वृछारोपण के कार्य में शामिल हुए विधायक 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments