खीरीबीर पुल के आगे किशुन दास पुर गांव की सड़क तालाब में तब्दील
road condition in pratapgarh,pratapgarh news,up pratapgarh news,hindi news,pratapgarh ki khabar,breaking news,hindi khabar
जल निकासी न होने से सड़क क्षतिग्रस्त दो फिट का गड्ढा,जान जोखिम में डालकर राहगीर गुजर रहे सड़क से
पट्टी/ हालात अब इतना भी नहीं खराब है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। रखहा बाजार से देवन मउ गनई डीह खीरीबीर पुल से होकर चौक घंटाघर की जोड़ने वाली सड़क पुल से पचास मीटर आगे किशुन दास पुर गांव की सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि अपने आप में मस्त हैं और आम जनमानस इस गंदगी से होकर गुजर रही हैं।
लगभग जब से पुल से आवागमन शुरू हुआ है तब से इतनी दूर तक सड़क पर पानी हर समय बहता है। बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क के दोनों किनारे बस्ती है मुख्यालय आने वाले अक्सर लोग इसी रास्ते से आते जाते हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र किशुन दास पुर जिरिया मउ में आता है।
छः महीने सरकार बने हो गया है सदर विधायक भी इस जलभराव को देखा जरुर होगा लेकिन नजर अंदाज कर दिया है वरना लोगों को इस गंदगी से होकर नही गुजरना पड़ता। सरकार सिर्फ बड़े बड़े वादे करके भूल जाती है। इनके नुमाइंदे एसी में बैठकर आम जनमानस का खून चूसने में लगे हुए हैं। आम जनमानस की को पानी बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के सिवा कुछ नहीं चाहिए इसके बावजूद भी सरकार जनप्रतिनिधि प्रशासन कभी इस तरह के मामलों में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
खीरीबीर सई नदी के आगे चौंक घंटाघर जाने वाली सड़क आज जिस स्थिति में है शायद ही किसी और विधानसभा क्षेत्र में होगी। अच्छी सड़कें बनाने का वादा करने वाले जनप्रतिनिधियों को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है। हम इनके आगे पीछे जी हूजूरी करते नहीं थकते हैं।और यही जनप्रतिनिधि हमारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखते हैं जिससे हम आप इनको छोड़कर चले ना जाए। किशुन दास पुर जिरिया मउ हकीम का पुरवा अंचल पुर कांदीपुर तक इसी तरह का जलभराव दिखाई देता है।
यह भी पढ़े >>> युवक की फांसी से लटकती मिली लाश नहीं हो सकी शिनाख्त पुलिस मौके पर
>>> प्रतापगढ़ के कबाड़ी पर गैंगस्टर की होगी कार्यवाई—एसपी
>>> भदौना गांव निवासी सुरेश सरोज की जेठवारा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में भीड द्वारा पीटने का वीडियो