रखहा बाजार में सड़क बना गंदा नाला, राहगीर गंदे पानी मे आने जाने को हैं मजबूर!
pratapgarh news,hindi news pratapgarh,din bhar ki badi khabar,up pratapgarh news,hindi khabren,Road turned dirty drain in Rakha Bazar
दो सौ मीटर दूर तक सड़क तालाब में तब्दील
रखहा बाजार से कधंई सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार
विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम के रखहा बाजार से कधंई सड़क पर बह रहा घरों से निकलने वाला गंदा पानी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा। रखहा बाजार से कंधई थाने होकर कोहडौर बाजार को रास्ता जाता है। लेकिन बरसों से सड़क के किनारे बने घरों में लगे समरसेबल पंप और शौचालय सहित बारिश का पानी सड़क पर हर मौसम में बहता रहता है।
केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाते यह गंदगी सरकारी अधिकारियों के गाल पर तमाचा है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार घरों से निकलने वाले पानी की व्यवस्था आज तक नहीं करा पाए। सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण के चलते नाली का निर्माण नहीं हो पाया और ना ही कभी किसी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख सहित अन्य समाजसेवी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जो आज यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।
पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग से दक्षिण दिशा में जाने वाली यह सड़क बदहाली के कगार पर खड़ी है। सड़क के किनारे विद्युत विभाग का 200 केवीए का ट्रांसफार्मर पिलर पर रखा हुआ है पानी वहां तक बह कर जाता है आये दिन सायकल व बाइक सवार गंदे पानी मे स्लिप होकर गिर जाते है किसी दिन बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी। चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल के गुजरने पर उन्हीं दुकानदारों की दुकानों व राहगीरों पर गंदा पानी जाता है जिनके घरों से यह गंदगी निकल कर सड़क पर आ रही है। फिलहाल स्थानीय व्यापारियों द्वारा भविष्य में शिकायत की गई थी लेकिन शासन और प्रशासन द्वारा इस मामले का निस्तारण करने के लिए जद्दोजहद नहीं किया गया।।
प्रतापगढ़ से रामलाल सरोज की रिपोर्ट