Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को लूटा

नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को लूटा

नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को लूटा ,तीन बदमाशो ने नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को सड़क किनारे फेका।

robbed the young man by feeding him intoxicants,pratapgarh news,pratapgarh ki badi khabar,din bhar ki badi khabar

पत्रकार आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट

कंधई प्रतापगढ़

आपको बता दे की कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत कांपा (ग्राउंड) के पास नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को सड़क किनारे फेक दिया था। बेहोशी की हालत में पड़ा युवक अपना नाम अरुण सिंह पुत्र दुर्गा बख़्श सिंह थाना कोहंडौर अन्तर्गत सरय शंकर बता रहा है‌।उसके अनुसार रात 2 बजे प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से 3 व्यक्तियों को लेकर कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत ताला के लिए निकले थे।

रास्ते में बदमाशो ने युवक को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे युवक बेहोश हो गया। बदमाशो ने युवक को बेहोशी की हालत में कांपा ( ग्राउंड) के पास फेंककर के उसके पास से इ रिक्शा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।युवक अरुण सिंह का कहना है कि मैं उन तीनो व्यक्तियों को नहीं पहचानता हूं ।

सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो अरुण सिंह को बेहोशी की हालत में देखकर डायल 112 पर सूचना दी, सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची डायल 112, आखिर एक बड़ा सवाल उठता है कि मंदाह चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दे रहे है बदमाश आखिर कौन है इसका जिम्मेदार , अगर रात में डायल 112 गस्त करती होती तो ऐसी घटना न होती। तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशों की हो रही है अनदेखी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments