लुटेरे गैंग पुलिस की पकड़ से बहुत दूर,Robber gang far away from police’s grip
pratapgarh news,up pratapgarh news,hathigawan news,hindi news pratapgarh
अवैध असलहे के दम पर लूट करने वाले लुटेरे गैंग अभी भी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर—-
लूटेरा हथिगवाँ थाने का है हिस्ट्रीशीटर,पिछले सप्ताह ओला ड्राइवर से किया था लूट—-ऐसे लुटेरों से ओला चालक व अन्य लोग भी रहे सतर्क—-
प्रतापगढ़–
हथिगवाँ थाने का हिस्ट्रीशीटर ने पिछले हफ्ते में अपने साथियों संग लूट की घटना को दिया था अंजाम।लुटेरा गैंग के सरगना का पहले से ही थाने के टॉप टेन लिस्ट में नंबर दो पर नाम है।पूरा मामला हथिगवाँ थाना अंतर्गत बन्ने बिहरिया गांव का है।जहां हिस्ट्रीशीटर ननका यादव उर्फ राम सिंह पुत्र श्री कृष्ण यादव ने अपने साथियों संग 23/08/22 को सुबह 4:00 बजे प्रयागराज बस स्टैंड से ओला कार बुक किया।
ओला ड्राइवर धीरज कुमार सिंह पुत्र श्री नग नारायण सिंह निवासी सुल्तानपुर नगरा जनपद बलिया ने अपनी मारुति सुजुकी सेलेरियो में सभी को बैठाया।फिर लुटेरों ने प्रयागराज बस स्टैंड से ननका यादव व अन्य दो साथी कार में बैठकर अपने गांव बन्ने बिहरिया भगौतीपुर हथिगवाँ प्रतापगढ़ के लिए चलने को कहा।ड्राइवर ने ओला कंपनी के नियमानुसार कार में बैठे सभी का फोटो लिया और एक व्यक्ति का आधार कार्ड लेकर अपने कंपनी के ग्रुप में भेजा और प्रयागराज से निकलकर प्रतापगढ़ बन्ने बिहरिया पहुंचा तो उक्त लुटेरों ने ड्राइवर के कनपटी पर अवैध असलहे लगाकर फोन पे ऐप से 5 हजार रूपये अपने अकाउंट में भेज लिया तथा 1500 रुपए नगद व मोबाइल छीन लिए
और बैग को भी छीन ले गए जिसमें सारे जरूरी कागजात थे।पीड़ित ड्राइवर धीरज ने बताया कि कार में जीपीएस होने के कारण कार नहीं ले जा पाए वरना मेरी हत्या भी कर देते।हथिगवाँ थाने में पीड़ित ड्राइवर ने उस पहचान पत्र और फोटो को संलग्न कर थाने में नामजद तहरीर दिया फिर पुलिस ने ननका यादव उर्फ राम सिंह व दो अज्ञात में लूट का अभियोग पंजीकृत कर लिया।लेकिन अभी तक लुटेरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पीड़ित ने बताया कि लुटेरों का मोबाइल नंबर अभी भी चल रहा है।हथिगवाँ थानाध्यक्ष से बात किया गया तो उन्होंने बताया की मुकदमा थाने में लिखा जा चुका है।और दबिश भी दिया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बड़ा सवाल जब पुलिस के पास तीनों लुटेरों की फ़ोटो सरगना हिस्ट्रीशीटर का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जो चल रहा होने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली!!
यह भी पढ़े >>> बियर की दुकान से असलहा सटाकर नकदी समेत बियर की चोरी