Sunday, December 1, 2024
Homeप्रतापगढ़राष्ट्रीय एकता दिवस पर रूर में पुलिस चौकी का हुआ शुभारम्भ

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रूर में पुलिस चौकी का हुआ शुभारम्भ

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रूर में पुलिस चौकी का हुआ शुभारम्भ

roor news pratapgarh, pratapgarh news today, news india 80, roor news patti

पट्टी

रविवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के पट्टी राजाबाजार मार्ग पर स्थित शहीद स्थल रूर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस चौकी का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। उसके बाद मौजूद जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का माला पहनाकर स्वागत किया।

मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि सुरक्षा, सहयोग और सम्मान के साथ काम करना पुलिस का कार्य है। चार दिन पहले इसके संबंध में रेडिगारापुर बाजार में क्षेत्रीय अधिकारी और पट्टी कोतवाल ने इसके संबंध में बैठक किया था।

news india 80 roor news

इस अवसर पर एडवोकेट बंस बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह, दिनेश सिंह ,उदय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान बाभनपुर अरविंद वर्मा ,रमाशंकर तिवारी प्रधान पूरे बंशीधर, रमाशंकर सरोज प्रधान उमरडीहा, कमलेश वर्मा प्रधान भरोखन, लालमनि सरोज ग्राम प्रधान भोपालपुर, विश्व के पहले किसान मंदिर के संस्थापक शैलेंद्र योगी, नरेंद्र पांडे, इंद्र कांत पांडे, राम प्रकाश पांडे, शिव प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रधान संतोष तिवारी,एडवोकेट सुरेश प्रताप सिंह, विजय यादव

यह भी पढ़े >>> सूबे की तानाशाह हिटलर सरकार कर रही है धोखा – डॉ. आर के वर्मा 

मनरेगा लोकपाल, प्रधान रेडीगारापुर अवध नारायण यादव , बृजेश सिंह निवासी पूरेबंसीधर अमित सिंह तथा पत्रकार चंद प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पांडेय ने तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण नारायण पांडेय ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments