Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़लाठी-डंडों तथा धारदार औजार से युवक की निर्मम हत्या

लाठी-डंडों तथा धारदार औजार से युवक की निर्मम हत्या

लाठी-डंडों तथा धारदार औजार से युवक की निर्मम हत्या

naurangabad me yuwak ki hatya

ruthless killing of a young man with sticks and sharp tools,naurangabad me yuwak ki hatya,pratapgarh ki badi khabar,up pratapgrah news,naurangabad news,patti news,aspur devsara news,breaking pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत नौरंगाबाद में बीती रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।

घर से लगभग महज 100 मीटर दूर बाग में युवक के सिर पर धार दार हथियार तथा लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने जब युवक का शव देखा तो शोर मचाया थोड़ी देर में वहां पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए । सूचना पर पहुचीं पुलिस ने लाठी-डंडे तथा साक्ष्य को अपने कब्जे में लिया।

पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत नौरंगाबाद गांव का रहने वाला सुनील दो भाइयों में छोटा है । उसके पिता राजेन्द्र कुमार की मौत बहुत पहले हो चुकी थी। वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था रोज की तरह वह खाना पीना खाकर अपने कमरे में लेट गया । सुबह के समय उसकी लाश उसके घर से लगभग 100 मीटर दूर बाग में मिली।

आज सुबह ग्रामीण शौच के लिए निकले तो खून से सने एक कपड़े से उसका शव ढका गया था। शक होने पर ग्रामीणों ने उसे हटाया तो अचंभित रह गए । शोर शराबा सुनने पर परिजन दौड़े पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

खोजी कुत्ता पहुंचा पड़ोस में

फिलहाल पुलिस का खोजी कुत्ता पहुंचा पड़ोस के घर में जिससे आसमान में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है आपको बता दें कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब खोजी कुत्ते को लगाया तो घटनास्थल से फौजी कुत्ता पड़ोस की घर की तरफ भागा उसके पीछे पीछे पुलिस की टीम भी चल पड़ी

आशनाई में युवक की हत्या की जताई जा रही है आशंका

युवक सुनील बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था ऐसा माना जा रहा है कि उसकी हत्या आशनाई में हुई है । वह अपने साथ एक कपड़ा भी ले गया था आरोपियों ने उसकी हत्या करने के बाद उसी कपड़े से उसके शरीर को ढक दिया था। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों ने उस कपड़े को सुनील का ही बताया।ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सुनील की हत्या आशनाई में हुई है वहीं ग्रामीण अभी तक पुलिस के सामने हत्यारों को खोजने तथा अपनी मांगों को रखने के लिए अड़े हुए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की मां सीकर देवी गांव के एक व्यक्ति का नाम हत्यारे के रूप में ले रही है।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments