जमीनी विवाद में युवक को लाठियों से पीट व चाकूओ से गोदकर हुई हत्या
जमीनी विवाद में युवक की निर्मम हत्या,ruthless murder of youth in land dispute
हत्या की सूचना पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल
जमीनी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच में चल रहा तनाव मारपीट में तब्दील हो गया। बीच-बचाव करने आए परिवार की एक युवक को पड़ोसी आरोपियों ने लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया फिर चाकू से गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। युवक की मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नोही गांव के रहने वाले राजकुमार चौहान काफी वृद्ध हो चुके हैं । उनके दो बेटों जयनाथ तथा रघुनाथ में जयनाथ सबसे बड़ा है । जयनाथ के तीन बेटे हैं सूरज धीरज और रोहित वही रघुनाथ के भी तीन बेटे राजदेव राहुल बबलू चौहान है । रघुनाथ की मौत लगभग 5 साल पहले हो चुकी है ।
राजकुमार चौहान ने अपने बड़े बेटे जयनाथ के सबसे छोटे बेटे रोहित के नाम एक बीघा जमीन बैनामा कर दिया था। जिसको लेकर रघुनाथ के तीनों बेटे आएदिन राजकुमार से नाराज रहते थे और जमीन में हिस्सा मांगते रहते थे ।
शनिवार की सुबह राजदेव उनकी पत्नी रूपम तथा बेटा बबलू चौहान अपनी माँ गेना के साथ रामकुमार से हिस्से की जमीन मांगने लगे । जिससे दोनों परिवारों में कहासुनी बढ़ने लगी। उसी समय जयनाथ का बेटा धीरज (25) किसी रिश्तेदारी में शामिल होकर घर वापस लौटा। कहासुनी और मारपीट की नौबत को देखते हुए वह झगड़ा शांत कराने के लिए पहुंचा तो राजदेव अपनी पत्नी रूपम भाई बबलू तथा मां गेना के साथ धीरज पर टूट पड़ा और लाठियों से पीटकर नीचे गिरा दिया ।
उसके बाद राजदेव और बबलू चौहान ने उसके गले आंख के नीचे तथा शरीर पर कई वार चाकू से कर दिया । जिससे वह लहूलुहान होकर तड़पने लगा शरीर पर तथा सिर पर कई जगह होने के कारण बात थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई इसकी सूचना थोड़ी देर में पुलिस को ग्रामीणों ने फोन पर दिया तो मौके पर पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे ।
मौके पर प्रतापगढ़ एडिशनल पश्चिमी रोहित मिश्रा भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की बहन गीता देवी पत्नी दिनेश चौहान निवासी राजा उमरी ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वीरेन्द्र कुमार पटेल की रिपोर्ट