Up pratapgarh सड़क हादसे में बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
up-pratapgarh-sadak-hadse-me-bujurg-ki-maut
बाइक से गिरकर पत्रकार के पिता हुए घायल, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बाबागंज/प्रतापगढ़। बाइक से गिरकर पत्रकार के पिता घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए उनको प्रयागराज ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
महेशगंज थाना क्षेत्र के जया का पुरवा मजरें गिस्था के रहने वाले लोकेश चन्द्र त्रिपाठी एक अखबार में पत्रकार हैं। उनके पिता श्री सुरेशचंद्र त्रिपाठी (65वर्ष) लालगंज में स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक थें। मंगलवार की दोपहर वे विद्यालय से घर वापस आ रहें थें। वापस आतें समय वे लालगंज में स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर जैसे ही आगे बढ़े वैसे ही अचानक सामने से एक ट्रैक्टर आ गया।
बचाव के लिए उन्होंने जैसे ही बाइक में ब्रेक मारा वैसे ही वो अनियंत्रित होकर गिर पड़े। जिससे उनके सिर में चोट आ गई। परिजन उनको इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान रात में ही उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी देखे >>> शहीद के शव यात्रा के दौरान लोगो का उमड़ा भारी हुजूम
>>>किराया न मिलने पर खाद्यान गोदाम में जड़ा ताला
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट