सैफाबाद को महाराजगंज ने दी 50 रनों से बड़ी शिकस्त दी
saifabad news pratapgarh, Big breaking maharajganj, Pratapgarh news today,
पट्टी
पूरेबंशीधर रेडिगारापुर में आयोजित जय बाबा घीननाथ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में पंडित महा नारायण मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में सैफाबाद को महाराजगंज ने दी 50 रनों से बड़ी शिकस्त दी।
देखिये किस तरह प्रेमी संग फरार हुयी, नई नवेली दुल्हन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराजगंज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में कुल 128 रन बनाए जिसमें कप्तान चंचल दादा और रवि यादव का शानदार आतिशी बल्लेबाजी से टीम का स्कोर 128 रन पहुंचा दिया जवाब देने के लिए उतरी सैफाबाद की टीम ने मात्र 78 रन पर ही ऑल आउट हो गई आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महाराजगंज टीम के शानदार आरोऊंडर सुमित को प्राप्त हुआ तो मैन ऑफ द सीरीज रवि सिंह सैफाबाद को हासिल हुआ ।
यह भी पढ़ें >> जलते हुए हेलीकॉप्टर से कूदे थे तीन लोग। कुन्नूर हादसा
विजेता टीम को समिति की तरफ से 21000 रुपये बतौर पुरस्कार तथा उपविजेता को 11000 रुपये बतौर पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र पांडे तथा कृष्ण कांत मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में साइकिल दी गई तो मैन ऑफ द मैच के रूप में पंखा प्रदान किया गया ।
यह भी पढ़ें >>बंदूक की नोक पर प्रेमिका ने दूल्हे को किया अगवा
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शिक्षा जगत के पुरोधा पंडित महानारायण पांडेय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम में मौजूद मीडिया के साथियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक नरेंद्र कुमार पांडे ,राजेश पांडे, रमाशंकर तिवारी, दीपक पांडे ,पाल कार्यक्रम के महामंत्री महेंद्र कुमार पांडे प्रबंधक विजय शंकर पांडे, मातादीन पांडे ,राजकुमार पांडे ,भास्कर पांडे, शारदा प्रसाद पांडे, रामचंद्र शुक्ल मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रवि शंकर पांडे तथा राम प्रकाश पांडे ने किया।