Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव हुए जेल से रिहा

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव हुए जेल से रिहा

कुंडा/प्रतापगढ़

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव हुए जेल से रिहा

Samajwadi Party District President Chhavinath Yadav released from jail

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के करेटी मऊदारा के निवासी हैं, जो समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष हैं और समाजवादी पार्टी के 246 कुंडा विधानसभा के प्रत्याशी गुलशन यादव के छोटे भाई छविनाथ यादव हैं जो विकाफ़ी जद्दोजहद के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की जेल से हुई रिहाई जेल से छूटने के बाद मीडिया से रुबरु हुए सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और लगाया बड़ा आरोप-कुंडा विधायक (बिना नाम लिए) के गुंडे मेरे जमानत-दारों को दे रहे थे, धमकी इसके बावजूद मेरे पैरोकार की मेहनत लाई रंग और आज मेरी जेल से हुई रिहाई…-

न्यायपालिका पर था पूरा भरोसा-छविनाथ यादव

सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने बताया न्यायपालिका पर था पूरा भरोसा-छविनाथ यादव और मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ छविनाथ यादव ने कहा कि जेल से रिहाई के बाद ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं अपनी माँ की गोद में आ गया हूँ,और कुंडा के मान-सम्मान के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ूंगा-छविनाथ यादव और कहा कि 246-कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को जिताने की जनता से अपील-छविनाथ यादव ने कहा कि राजनीति के जानकारों की मानें तो सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की रिहाई के बाद कुंडा-बाबागंज समेत ज़िले की छः विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प और सभी प्रत्याशियों को मिलेगी मज़बूती और कुंडा की जनता से की अपील आप का हक आप के घर तक पहुँचाने में कोई बाधा नही बनने दूँगा सरकारी योजनाओं का लाभ भी सभी को मिलेगा, कोई भी नही करेगा आप के हक पर कब्जा |

प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments