Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़UP Pratapgarh : सांसद संगम लाल गुप्ता ने शहीद के घर दी...

UP Pratapgarh : सांसद संगम लाल गुप्ता ने शहीद के घर दी श्रद्धांजली

आर्मी के जवान चंद्रलोक तिवारी के घर पहुंचे सांसद संगम लाल गुप्ता दी श्रद्धांजलि

Uttar Pradesh News | Pratapgarh News | Hindi News Pratapgarh | saansad sangam laal gupta ne shaheed ke ghar dee shraddhaanjalee

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
पत्रकार सलमान वारसी  की रिपोर्ट

Chandralok Tiwari News

कंधई, प्रतापगढ़

शहीद सेना के जवान चंद्रलोक तिवारी के घर पहुंचे संसद संगम लाल गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। और उन्होंने सड़क तथा गेट का निर्माण कराए जाने का विश्वास देखते हुए चंद्रलोक को शहीद का दर्जा दिए जाने पर अफसोस जताया। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय नानकार स्थित शहीद चंद्रलोक तिवारी के घर आज दोपहर करीब 12:30 बजे संसद संगम लाल गुप्ता पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।

>>> राजा भैया के प्रति, ग्रामीणों में अपार स्नेह 

उन्होंने इस दौरान शहीद चंद्रलोक तिवारी के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश सेवा में जो कुर्बानी दी है वह बेकार नहीं जाएगी। सांसद संगम लाल गुप्ता गनईडीह से दिलीपपुर मार्ग शहीद चंद्रलोक तिवारी मार्ग घोषित करने के साथ-साथ गांव में उनकी याद में एक द्वार बनाए जाने की घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा कि सेना द्वारा उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिए जाने पर खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ रहा है‌।

>>>ब्रम्ह देव जागरण मंच का हुआ रुद्राभिषेक

वह ड्यूटी पर थे इस दौरान उन्हें बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया तथा शहीद हो गए। ऐसे में सेना की ओर से तत्काल उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए जिससे प्रदेश सरकार शहीदों के प्रति की जाने वाली धनराशि के साथ अन्य घोषणाएं तत्काल करनी चाहिए।

>>>बिषैला खाना खाने से एक ही परिवार के तीन लोगो की दर्दनाक मौत 

शहीद चंद्रलोक तिवारी की पिता विजय नारायण तिवारी ने बताया कि परिजनों ने जब सेना के अधिकारियों से बात की तो सेना की ओर से हुई इस चूक पर अधिकारियों ने अफसोस भी जताया है तथा शीघ्र ही शहीद का दर्जा दिए जाने का पत्र भेजे जाने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर भाजपा नेता योगेश मिश्रा योगी अल्पसंख्यक मोर्चा के शाहिद अली अरुण प्रताप सिंह सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता डब्बू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

सलमान वारशी  की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments