सीने में घुसी लोहे की रॉड निकाल कर बचाई जान
Saved life by removing an iron rod inserted in the chest,mumbai ki news,bhaha asptal ki news,mumbai majdoor ki news,mumbai ki khabar,hindi news mumbai
मुंबई में डॉक्टरों ने एक मजदूर के सीने में घुसी लोहे की रॉड निकालकर जान बचाई ।आपको बता दें कि मुंबई की एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मजदूर जो कि पेड़ से गिर गया था जिसके सीने में लोहे की छड़ घुस गई थी बांद्रा में बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित भाभा अस्पताल के चिकित्सकों ने इसका ऑपरेशन किया।
और 22 वर्षीय मजदूर के सीने में घुसी लोहे की छड़ को निकाल कर उसकी जान बचाई अधिकारियों ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह बांद्रा में एक मजदूर पेड़ पर चढ़कर काम कर रहा था,लेकिन तभी वह अपने शरीर का संतुलन नहीं बना पाया जिससे उसका पैर फिसल गया तथा वह एक पेड़ के नीचे इमारत के परिसर की छत पर गिर गया,उन्होंने बताया कि जहां वह मजदूर गिरा था वहां पर एक नुकीली लोहे की छड़ थी जिससे वह छण मजदूर की सीने में घुस गई ।
किसी तरह से लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया निकाला ।जिसके बाद मजदूर को इलाज के लिए ले जाया गया जब मजदूर का चेकअप किया गया तो पता लगा कि छड़ से उसके फेफड़े क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं ।लेकिन एक पसली टूट गई है, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम में विनोद खाड़े अमित देसाई और श्रद्धा मोनी सहित ने तुरंत मजदूर की सर्जरी करने का फैसला लिया।
लगभग घंटों चली प्रक्रिया के बाद मजदूर के सीने से लोहे की छड़ को सही सलामत निकाल लिया गया ।लेकिन डॉक्टरों ने मजदूर को सलाह दिया है कि कम से कम 2 हफ्ते तक आराम करें।
यह भी पढ़े >>> नीतीश कुमार ने ली सपथ राबड़ी देवी के घर जश्न का माहौल
>>> तोते ने मारी सीटी तो मामला पहुंचा थाने,मुंबई का मामला
>>> शमा सिकंदर का किलर पोज,नहीं आ रही शर्म
दोस्तों प्ले स्टोर जाकर news india 80 का डाउनलोड करे आप को वहां पर देश विदेश की खबरे देखने को मिलेगी