सीमा हैदर केस में अनसुलझे सवालों का सिलसिला
Series of unresolved questions in Seema Haider case,seema sachin love story,pakistan ki seema,seema haidar ki kahani,seema sachin ki love story
सीमा हैदर केस में अनसुलझे सवालों का सिलसिला जारी हर कोई जानना चाहता है, उन सवालों का जवाब आखिर कौन है |सीमा हैदर क्यों आई पाकिस्तान से भागकर कोई ऐसे कैसे अपना मुल्क छोड़ सकता है, लोगों की जेहन में बहुत से सवाल उठ रहे हैं | क्योंकि कुछ दिन पहले ही जब आर्मी पर आरडीएक्स द्वारा हमला होता है तो उसका आज तक कुछ पता नहीं चला | कहीं उसी तरीके का कोई सोची समझी साजिश के तहत तो सीमा पाकिस्तान से नहीं आई|
आखिर सीमा और सचिन की लव स्टोरी [seema sachin love story] क्यों इतना गंभीर रूप ले लिया क्यों सीमा ने चार बच्चों के साथ अपना मुल्क छोड़कर भारत रहने के लिए चली आई फिलहाल उसका कहना है कि तो पूरी जिंदगी अब सचिन के साथ रहेगी, लेकिन ऐसे में लोगों के जेहन में जो सवाल उठ रहे हैं वह तो लाजमी है,क्योंकि पाकिस्तानी औरत सीमा हैदर सचिन की लव स्टोरी इस समय पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है|
वहीं पर हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों के बयान आ रहे हैं कुछ लोग इस प्रेमी जोड़े के लिए विरोध कर रहे हैं तो कहीं ना कहीं कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं | लेकिन इस तरह से सीमा हैदर का पाकिस्तान से भागकर भारत [ pakistan to bharat] आना कई सवालों को जन्म देता है, चलिए जानते हैं कि वह कैसे सवाल है जिसे सभी लोग जानना चाहते हैं पहला सवाल यह है की——–
सीमा हैदर की जुबान से उर्दू शब्द गायब
सीमा हैदर की जुबान से उर्दू शब्द गायब आपको बता दें कि पाकिस्तान मैं उर्दू शब्द का इस्तेमाल होता है क्योंकि पाकिस्तान की मातृभाषा उर्दू है जिस प्रकार से भारत की मातृभाषा हिंदी है, उसी प्रकार से पाकिस्तान की मातृभाषा उर्दू है आखिर इतनी अच्छी हिंदी सीमा हैदर कैसे बोल लेती है| क्योंकि सीमा हैदर के मीडिया से मुखातिब होती हुई कई वीडियो वायरल हुए हैं वह पत्रकारों से हिंदी में बहुत फर्राटे से बात कर रही है, उसकी जुबान से उर्दू शब्द बहुत कम ही सुनने को मिल रहे हैं|
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि वह पाकिस्तान की मूल रूप से सिंध प्रांत के खैरपुर की रहने वाली तथा शादी के बाद कराची में रहने वाली सीमा हैदर आखिर 2 महीनों में ही इतनी फराटे दार हिंदी कैसे बोलने लगी यह तो बड़ा सवाल है दूसरा सवाल है कि
सीमा के पास क्यों थे 4 मोबाइल
सीमा के पास क्यों थे 4 मोबाइल आपको बता दें कि सीमा हैदर को जब गिरफ्तार किया गया था तो पुलिस को उसके पास 4 मोबाइल फोन दो वीडियो कैसेट एक टूटा हुआ मोबाइल एक सिम तथा गवर्नमेंट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर सूची मिली थी सबसे बड़ा सवाल है सीमा हैदर एक महिला होते हुए आखिर उसके पास इतना शातिर दिमाग कहां से आया उसके पास आखिर 4 मोबाइल कहां से आया या फिर उसको 4 मोबाइल रखने की क्या जरूरत क्या थी |
जबकि वह आराम से पाकिस्तान से भारत आ चुकी थी तब उसे चार मोबाइल फोन रखने की क्या जरूरत थी | यह सब बहुत बड़े सवालों को जन्म देता है फिलहाल तहकीकात जारी है अब देखना यह होगा कि आखिर जांच में कौन से नई चीज निकलकर सामने आते हैं।