ब्रम्हदेव जागरण मंच ने शहीद को दी श्रद्धांजलि और परिजनो को सौपा चेक
Uttar Pradesh Pratapgarh | Breaking News Hindi | hindi News Shahid Chandralok Tiwari | Shahid Chandralok Tiwari
ब्रम्हदेव जागरण मंच ने शहीद के परिजनो को सौपा चेक
शहीद जवान चन्द्र लोक तिवारी जी को बारम्बार नमन प्रतापगढ़ की धरा को गौरवान्वित करने और राष्ट्र की रक्षा में प्राणों का बलिदान करने वाले वीर सपूत के घर ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों के साथ पहुँचकर शहीद चन्द्र लोक तिवारी जी के चित्र पर माला पहनाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धान्जलि अर्पित
प्रतापगढ़ ।ब्रह्मदेव जागरण मंच प्रतापगढ़ की ओर से शहीद चंद्र लोक तिवारी के घर जाकर उनके परिजनों को पदाधिकारियों ने ढांढस बनाते हुए कहा कि पूरा ब्रह्मदेव जागरण मंच का परिवार आपके और आपके परिवार के साथ मजबूती से खड़े है।
>>> यह भी पढ़ें , बाप बेटे जेल में, बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
ब्रह्मदेव जागरण मंच के सदस्यों द्वारा इकठ्ठा किया हुआ सहयोग धनराशि को ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपेक्षा का शिकार किसान पुत्र दिवंगत सेना के जवान चंद्रलोक तिवारी के पैतृक गांव जाकर श्रद्धांजलि सहित उनके पत्नी रूची तिवारी के नाम 40,000/- ( चालीस हजार ) रूपए का चेक दिवंगत सेना के जवान के पिता श्री विजय नारायण तिवारी को सौंपा और उन्हें आश्वाशन दिया गया।
>>>डबल मर्डर से थर्राया बेल्हा
प्रशासन से शहीद का दर्जा देने की मांग की जाएगी पिता किसान और बेटा सेना का जवान बहुत ही दुखद विषय है बहुत ही दुखद है प्रदेश सरकार के द्वारा इन्हे कोई सम्मान नहीं दिया गया जिसका उनके परिवार के साथ ही सर्व समाज को दुःख है जिसका विरोध खुलकर लोग कर रहे ब्रह्मदेव जागरण मंच उनके साथ ये लड़ाई लड़ेगा।
>>> सांसद संगम लाल गुप्ता ने, शहीद को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर ब्रह्मदेव जागरण मंच /ब्रह्मदेव समाज के संस्थापक पं0 शिवांग पाण्डेय ,जिलाध्यक्ष पं0 सत्येन्द्र नारायण तिवारी , महामंत्री पं0 वज्रघोष ओझा , संगठन मंत्री पं0 श्रीप्रकाश दूबे , ब्लाक अध्यक्ष बाबा बेलखरनाथ धाम पं0 राज कुमार मिश्र, ब्लाक उपाध्यक्ष बाबा बेलखरनाथ धाम पं0 कृष्ण नारायण दुबे समेत संगठन के सहयोगी गण उपस्थित रहे।