शहीद लांस नायक विजय शुक्ला को दी गई श्रद्धांजलि, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
प्रतापगढ़ जिले में शहीद लांस नायक विजय शुक्ला को दी गई श्रद्धांजलि नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि प्रतापगढ़ जिले के बेल्हा के लाल कारगिल शहीद विजय शुक्ला को याद करके jansatta पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी उनके साथ साथ जिले के अलावा दूसरी जिलों के भी लोग मौजूद रहे आपको बता देंगे अपने बलिदान से भारत मां का मस्तक ऊंचा करने वाले विजय शुक्ला को लोग आज याद कर रो पड़ते हैं ।
शहीद लांस नायक विजय शुक्ला को दी गई श्रद्धांजलि
और कहते हैं कि ऐसा बेटा भगवान सबको दे ,जनसत्ता दल पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ साथ सैकड़ों लोगों ने विजय शुक्ला के शहादत दिवस पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की, pratapgarh के कुंडा पीथीपुर गांव निवासी शहीद विजय शुक्ला कारगिल युद्ध में बहुत ही वीरता से लड़ते हुए दुश्मनों के छठी का दूध याद दिला दिए थे,
इस लड़ाई में बेल्हा के लाल ने लड़ते हुए अपने प्राण गवा कर देश और अपने पैतृक गांव का मान बढ़ाया है जैसे ही लोगों ने माल्यार्पण कर करना शुरू किया, लोगों के अंदर जोश और उत्साह पनप उठा,
और पूरा पीथीं पुर गांव भारत माता की जय और वंदे मातरम की आवाज से गूंज उठा मौके पर मौजूद नरेंद्र सिंह फौजी रामचंद्र सरोज डब्बू सिंह एडवोकेट वैभव पांडे,राजा तिवारी डॉक्टर पंकज पांडे, रविंद्र दुबे, अनुराग शुक्ला, दिवाकर त्रिपाठी, शिवेंद्र प्रताप सिंह,रवि दुबे, जितेंद्र प्रताप सिंह, अमित यादव ,प्रदीप शुक्ला, अजय दुबे, कप्तान शुक्ला, संजय बहेरी, सूरज बहेरी अजय शुक्ला, विमल पांडे अंशुमान सिंह, नीरज केसरी के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – अंकुश यादव