सड़क हादसे में बेटे की दर्दनाक मौत मां हुई घायल
Son’s painful death in road accident, mother injured,ramnagar news,teunga news,mahewa news,manish verma news,jamalpur news,tengara news,hindi news,hindi khabren
रामनगर टेंगरा मोड़ के पास रविवार दोपहर डंपर की टक्कर से बाइक सवार बेटे की मौत हो गई ,और वही हादसे में मां गंभीर रूप से घायल हो गई । हादसे के बाद पहुंचे लोगों ने घायल मां और बेटे को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया,घटना के बाद वाहन चालक डंपर को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला ।
सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया ।
आपको बता दें कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के महेवा निवासी मनीष कुमार पटेल (22)रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए अपनी मां धन देवी (52)को लेकर शहर आया था। उसके साथ में दूसरी बाइक पर उसका बड़ा भाई मनोज और भाभी हर्षिता पटेल भी साथ में आई थी। जैसे मनीष की गाड़ी टेंगरा मोड़ के नजदीक पहुंची ही थी कि ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने मनीष की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मनीष डंपर के नीचे चला गया,तथा मनीष की मां सड़क पर ही दूर जाकर गिरी ।
पीछे से आ रहे भाई मनोज ने राहगीरों की मदद से डंपर के नीचे से मनीष को निकाला और अपनी मां तथा भाई मनीष को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर ले गया ।लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया ।जिसके बाद हादसे की सूचना मनोज ने जमालपुर अपने गांव में दी ।सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन भी वहां पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
छोटे भाई की मौत से घर में पसरा सन्नाटा
आपको बता दें कि मनीष घर में छोटा था घटना की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया और उधर मनीष की भाभी हर्षिता पटेल का रो रो कर बुरा हाल था, मनीष के भाई मनोज ने बताया कि मनीष स्नातक के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जबकि उसके पिता राम मूरत सिंह पटेल गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम करते हैं । बात करने पर रामनगर के इंस्पेक्टर अश्वनी पांडे ने बताया कि वाहन पर दर्ज नंबर से वाहन चालक और वाहन मालिक का पता लगाकर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें >>>बिहार में टूट सकता है बीजेपी जेडीयू गठबंधन