Student who failed in love committed suicide by hanging
प्रयागराज स्थित कर्नलगंज में उसके हॉस्टल के कमरे में ही उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला
सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।
प्रेम संबंध में सफलता न मिलने पर दुखी शोध छात्र ने कर्नलगंज में अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी यह बात पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आई है कि वह कई दिन से दुखी था।
जिसके कारण यह आत्मघाती कदम उठाया ,आपको बता दें कि संजय पटेल पुत्र अरविंद पटेल बांदा जिले के पलानी गांव का निवासी था ,वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम ए करने के बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से प्राचीन इतिहास विभाग में शोध कर रहा था।
वह हालैंड हाल छात्रावास के कमरा नंबर 77 में रहता था ।हॉस्टल में ही रहने वाले उसके साथ के ही छात्रों ने बताया कि वह कल की शाम को काफी परेशान था,वह लगभग 9:30 बजे के बाद खाना पीना खाकर अपने कमरे में चला गया जबकि रोज की तरह उसका स्वभाव काफी बदला हुआ था।
लेकिन इसी वजह से ही उसके दोस्तों ने लगभग 12:30 बजे इसका कारण जानने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा तो भीतर से बंद था लेकिन आवाज देने पर भी अंदर से कोई सूचना नहीं मिली तब उसने आसपास के अन्य साथियों को बुलाया, किसी तरह छात्रों ने कमरे के भीतर झांक कर देखा तो वहां का नजारा देखकर वह लोग दंग रह गए ।अंदर देखा तो संजय पंखे के चुल्ले से उसका शव लटक रहा था।
जिसके बाद इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दरवाजे को खोला तो उसमें पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा गया था कि उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।
लेकिन सुसाइड नोट में पुलिस को संजय के तीन दोस्त के अलावा एक युवती का भी नाम लिखा मिला। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में जिस लड़की का नाम लिखा था।
वह संजय पटेल की बेहद करीबी थी,खोजबीन करने के बाद पता लगा कि उस लड़की की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई थी। जिसके बाद से ही संजय पटेल बेहद परेशान रहता था कयास लगाया जा रहा है कि संजय पटेल का फांसी लगने का कारण वही लड़की है।