हाथ पैर बांधकर पीटा गया था सुरेश को
Suresh was beaten with tied hands and feet,pratapgarh ki khabar,up pratapgarh news,suresh bhadauna news,hindi news,pratapgarh ki khabar
जेठवारा थाना क्षेत्र के मझगवा हाथ पैर बांधकर सुरेश की की गई थी पिटाई आपको बता दें कि जेठवारा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में ग्रामीणों द्वारा सुरेश सरोज निवासी ग्राम भदौना थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ जोकि अपने मित्र विजय वर्मा को लेकर मझगवां गांव गया हुआ था विजय वर्मा को छोड़कर वह घर से कुछ दूर खड़ा था लेकिन उसी दौरान हल्ला गुहार मचा जिसके कारण विजय तो बच कर भाग निकला लेकिन सुरेश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया ।
लेकिन ग्रामीणों को इस तरह से सुरेश को नहीं पीटना चाहिए था अगर ग्रामीणों ने इस तरह का घिनौना काम किया है तो पुलिस को उन पर हत्या का मुकदमा चलाना चाहिए क्योंकि उस समय सुरेश जिस गांव का मामला है उस गांव के घर में नहीं मौजूद था लेकिन आपको बता दें कि पुलिस के पास एक और हत्यारोपी बनाया गया अभिषेक चौरसिया घर पर था अभिषेक चौरसिया के घरवालों के मुताबिक अभिषेक चौरसिया घटना के दिन अपने घर पर मौजूद था और जब सुरेश सरोज को लोग बांधकर बुरी तरह पीट रहे थे तो सुरेश के परिजनों ने अभिषेक चौरसिया को फोन किया
और कहा कि अगर तुम घर हो तो पुलिस चौकी मगरोरा चले आओ जिसके बाद अभिषेक चौरसिया की मां रंजना देवी ने अपने बेटे अभिषेक को पुलिस चौकी भेज दिया पुलिस के समक्ष उस समय मृतक सुरेश के परिजन भी थे जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक को छोड़ दिया लेकिन फिर भी अभिषेक को हत्या आरोपी बनाया गया सबसे बड़ा सवाल लिया है कि अगर अभिषेक चौरसिया घर पर मौजूद था तो घटना स्थल से उसके घर की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है अगर अभिषेक वहां पर मौजूद था |
तो इतनी जल्दी वह पुलिस चौकी कैसे पहुंचता और उधर सीसीटीवी के फुटेज में दो लोगों के फोटो साफ तौर पर देखे जा रहे हैं उधर अभिषेक के परिजनों की मानें तो उन दोनों लड़कों में अभिषेक नहीं है ।अभिषेक की मां रंजना ने कप्तान सतपाल अंतिल को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनका बेटा घटना के दिन उनके घर पर था लेकिन फिर भी इस मामले में उसको अकारण ही फसाया जा रहा है आप देख सकते है किस प्रकार से वीडियो में सुरेश सरोज को लोग बेरहमी से जानवरों की तरह बांधकर पीट रहे हैं |
शायद यह इंसानियत के मुंह पर तमाचा है इस प्रकार की घटना समाज के लिए निंदनीय है लेकिन हमारी पुलिस से यही गुजारिश है कि वह घटना की तह तक जाकर घटना की निष्पक्ष जांच करें और घटना कारित करने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करें |
यह भी पढ़े >>> देखिए भदौना गांव निवासी सुरेश सरोज की मझगवां गांव में भीड द्वारा पीटने का वीडियो