Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़तमंचे की नोक पर अपाची सवार बदमाशों ने पिस्टल लूटा |...

तमंचे की नोक पर अपाची सवार बदमाशों ने पिस्टल लूटा | news india 80

तमंचे की नोक पर अपाची सवार बदमाशों ने पिस्टल लूटा | news india 80

pratapgarh news,breaking news,up pratapgarh news,pratapgarh ki badi khabar,

अपाची सवार दो युवकों ने छिनैती की घटना को दिया अंजाम

बाघराय/प्रतापगढ़
अधिवक्ता के घर से मुलाकात कर अपने घर जा रहे अधेड़ को अपाची सवार बदमाशों ने रोक लिया ,कनपटी पर तमंचा लगा कर जेब में हाथ डालकर पैसे निकाले और लाइसेंसी पिस्टल भी लूट लिया और बड़े आराम से चलते बने सूचना पर कई थानों की फोर्स और सी ओ सदर अपर पुलिस अधीक्षक मौके का मुआयना कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया ,

 

tamanche ke bal par loot 1

जिससे प्रार्थी जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे विक्रम शाह का पुरवा सराय इंद्रावत गांव निवासी राम दुलारे यादव उम्र 58 वर्ष हैं जो अपने जीवको पार्जन हेतु दिल्ली में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड का काम करता हैं जिससे इन दिनों वह अपने घर आए हैं रविवार शाम को भाव निवासी अधिवक्ता कमलाकांत से मिलने उनके घर गए थे,

 यह भी पढ़े >>>भाजपा सरकार में नहीं है मंहगाई : धीरज ओझा विधायक रानीगंज 

जो मुलाकात कर वापस आते समय लगभग 7 बजे मंडल भासो डेरवा मार्ग पर तारापुर कंधई गांव के समीप सुनसान रास्ते पर अपाची सवार नकाबपोश दो युवकों ने उन्हें रोक लिया रुकते ही कनपटी पर तमंचा लगा कर जेब में रखे 17 सौ रुपए निकाल लिए निकालते समय बगल लगी पिस्टल भी छीनकर फरार हो गए ।

पीड़ित ने 112 पर सूचना दिया तो महेशगंज जेठवारा थाने की फोर्स के साथ सीओ सदर पवन त्रिवेदी और अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने घटनास्थल का मुआयना कर अपराधियों की शीघ्र धरपकड़ के निर्देश दिए।

अन्य ख़बरें >>>शराब माफिया का ढहाया गया निर्माणाधीन मकान,4 पर केस दर्ज

प्रतापगढ़  ब्यूरो चीफ अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments