Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशTeacher litterateur Jairam Pandey Rahi will be honored

Teacher litterateur Jairam Pandey Rahi will be honored

राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी की तरफ से पट्टी के शिक्षक साहित्यकार जयराम पांडेय राही होंगे सम्मानित और पुरस्कृत
पट्टी

उत्तर प्रदेश – राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा इस बार किसान आंदोलन की सरजमी पट्टी से शिक्षक और साहित्यकार बेल्हा के पावन धाम जैसी लोकप्रिय ग्रंथ के रचनाकार जय राम पांडे राही सम्मानित और पुरस्कृत किए जाएंगे। शिक्षक एवं साहित्यकार प्रतापगढ़ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में स्थानीय भाषाओं के महत्व को बताते हुए शिक्षण कार्य करने की संस्तुति के क्रम में क्षेत्रीय स्थानीय समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश वाराणसी द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु स्थानीय भाषाओं में स्वरचित्र कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

पाठ्यक्रम में विभिन्न जनपदों से प्राप्त कविताओ का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया । मूल्यांकन के उपरांत अवधी भाषा में पूरे प्रदेश में शिक्षक और साहित्यकार जयराम पांडे राही को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जो जनपद प्रतापगढ़ के लिए गौरव की विषय है। साहित्यकार श्री पांडे ने बेल्हा के पावन धाम स्वर कुंज और किसान देवता जैसे काव्य संग्रह पुस्तक लिख चुके हैं।

और तमाम सामाजिक शैक्षणिक एवं साहित्यिक संस्थानों द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं । उनकी इस उपलब्धि पर पट्टी क्षेत्र के साहित्यकारों शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया । कवि और साहित्यकार मनोज यादव ने कहा कि पट्टी की धरती साहित्य से हमेशा उर्वर रही है।

शब्दशिल्पी जयराम पांडे राही की यह उपलब्धि हम सबके लिए हर्ष और गौरव का विषय है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सर्वेश मिश्रा ,पप्पू गुप्ता, लालजी यादव तथा जितेंद्र प्रताप सिंह, अरुण यादव महेंद्र द्विवेदी शिवाकांत पांडे मानिक चंद्र शुक्ला हमदम प्रतापगढ़ी सहित तमाम शिक्षकों और साहित्यकारों ने राही जी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments