Teenager hanged due to mother’s scolding in Pratapgarh, death
प्रतापगढ़ में मां की डांट से किशोरी ने लगाई फांसी, मौत
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील स्थित शेखपुर अठगवां गांव में मां की डांट से गुस्सा होकर एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जबकि पिता रोजगार के लिए बाहर रहते हैं ।
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली अंतर्गत शेखपुर अठगवां गांव में मां और बेटी से कुछ बात को लेकर विवाद होने लगा जिससे मां ने बेटी को गुस्सा होकर झापड़ मार दिया। जिससे 16 वर्षीय किशोरी संध्या परिवर्तित नाम गुस्सा होकर बगल के कमरे में जाकर के दुपट्टे से ही फांसी लगा ली, जब तक परिजनों को पता लगता तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी।
आपको बता दे की मां की डांट के बाद किशोरी को इतना बुरा लगा कि वह घर के अंदर जाकर फांसी लगा ली। परिवार के लोगों को इतना पता नहीं था कि वह ऐसे आत्मघाती कदम उठाएगी जैसे ही फंदे से लटकता हुआ किशोरी को परिवार वालों ने देखा तो भाग कर घटनास्थल पर पहुंचकर किशोरी को लेकर आनन-फानन में बगल के ही बाजार में एक प्राइवेट क्लीनिक पर ले गए लेकिन डॉक्टर ने देखते ही किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
जबकी किशोरी के पिता मुंबई में रहकर रोजी रोटी के लिए गए हुए हैं सूचना मिलने पर उनका रो रो कर बुरा हाल था ।
प्रतापगढ़ से आजाद पटेल की रिपोर्ट