तालाब में तब्दील हो गया पट्टी का ढकवा मोड़
The cover of the strip turned into a pond,patti pratapgarh news,up pratapgarh news,hindi news,hindi khabar,taja khabar
पट्टी
हल्की बरसात से ही पट्टी नगर के जल निकासी की पोल खुल गई गुरुवार की शाम को को हुई बारिश से जहां किसानों को काफी राहत मिली वहीं पट्टी नगर के ढकवा मोड़ पूरी तरीके से तालाब में तब्दील हो गया। बारिश से सड़क पूरी तरीके से लबालब भर गया, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। नाले की सफाई के लिए हुई खुदाई के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर आ गया |
और पानी की जल निकासी ना होने के कारण काफी देर तक राहगीरों में असमंजस की स्थिति बनी रही वही काफी देर पानी निकल जाने के बाद नगरवासी व राहगीरों ने राहत की सांस ली। आपको बता दे की बड़े बड़े दावे करने वाले जनप्रतिनिधि जब चुनाव लड़ते है तो उनको समाज की सारी समस्याएं दिखती है लेकिन चुनाव जीतने के बाद सारे वादे हवा हवाई हो जाती है|
खास करके पट्टी से होकर रायपुर रोड तो एकदम खस्ताहाल हो गया है | वहा उस रोड पर जनप्रतिनिधि लोगो का आना जाना रहता है लेकिन उन लोगो निगाहे शायद उस पर नहीं पड़ती है |
रिपोर्ट- अनिल वर्मा