फावड़े से शराबी ने बेटे और पत्नी को काट डाला | news india 80
The drunkard cut his son and wife with a shovel
आपको बता दें कि कौशांबी जिले के पिपरी कोतवाली के गौसपुर कटहुला गांव में रोज की तरह नशे में धुत एक आदमी ने पहले से ही सो रहे बेटे को फावड़े से काट डाला बाद में दूसरे कमरे में सो रही अपनी पत्नी को भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
फिलहाल घर में चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हुए लोगों ने जख्मी मां बेटे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया लेकिन वहीं पर शराबी की पत्नी की हालत गंभीर होता देख चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल शराबी के छोटे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। गौसपुर कटहुला निवासी छेदीलाल पेशे से एक मजदूर है, लेकिन शराब की लत के कारण उसका आए दिन पत्नी रामकली और बेटे संदीप कुमार से अक्सर विवाद होता रहता था ।
सोमवार की रात करीब 10:00 बजे छेदीलाल शराब पीने के बाद बेटे संदीप कुमार जिसकी उम्र 35 साल थी उसके कमरे में पहुंचा और ताबड़तोड़ फावड़े से उसके सिर पर हमला बोल दिया। शोर-शराबा सुनकर जब तक लोग इकट्ठा होते तब तक शराबी छेदीलाल कुल्हाड़ी लेकर पत्नी के ऊपर धावा बोल दिया हमले में उसकी पत्नी का सिर फट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई।
देर रात हुई इस घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी घर के बाहर निकल कर हल्ला गुहार मचाने लगे हल्ला गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने छेदीलाल को पकड़ लिया वहीं पर इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप और उसकी मां रामकली को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया और वहीं पर उसकी माता रामकली की हालत नाजुक होता देख उसे इलाज के लिए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।
चरित्र के शक को लेकर छेदीलाल बना आक्रमक
वहीं ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा कि छेदीलाल अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिस कारण से दोनों में कभी बनती नहीं थी, और इसी के चलते दोनों में अक्सर बात विवाद और मारपीट होता रहता था। जिसके कारण से छेदीलाल खौफनाक कदम वहीं पर पुलिस ने छेदीलाल के छोटे बेटे की तहरीर पर छेदीलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया |