बदमाशों ने बाइक छीनने का किया प्रयास, पहचानने पर छोड़ा
पट्टी The miscreants tried to snatch the bike
घर से रिश्तेदारी की तरफ जा रहे दो बाइक सवारो को सुनसान जगह देखकर तीन बदमाशों ने तो रोक लिया और बाइक छीनने का प्रयास किया लेकिन दोनों राहगीरों ने उन्हें पहचान लिया जिस पर बदमाशों ने हिदायत देकर दोनों को छोड़ दिया। इस संबंध में पट्टी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पूरेभीखा गांव के रहने वाले बृजेंद्र प्रताप उर्फ चंदन पटेल पुत्र भानु प्रताप अपने साथी शिव मंगल के साथ महदहा रोड पर जा रहा था। यह भी पढ़े > नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को लूटा
रास्ते में सुनसान स्थान देखकर गांव के ही रहने वाले 3 लोगों ने दोनों को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए बाइक छीनने का प्रयास करने लगे तब तक दोनों बाइक सवारों ने बदमाशों को पहचान लिया इस पर बदमाशों ने बताया कि यह काम करना उनका धंधा है और गाली गलौज करते हुए दोनों को छोड़ दिया तो दोनों ने पट्टी कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।