The political mercury of MLC increased in Patti. MLC Election Pratapgarh
पट्टी में एमएलसी का सियासी पारा बढ़ा, सपा प्रत्याशी विजय बहादुर यादव ने समर्थकों के साथ जनसभा कर मांगा वोट
पट्टी
विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है। पट्टी तहसील के रूर गांव में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी विजय बहादुर यादव ने बीडीसी और प्रधान के बीच बैठक करके वोट मांगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवर्तन की बयार बह रही है। प्रतापगढ़ के सभी विकासखंडों में एमएलसी मतदाताओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, प्रतापगढ़ में एक बड़ा बदलाव होने चल रहा है।
उन्होंने कहा कि रूर किसान आंदोलन की धरती है यही से जुल्म और ज्यादती के विरुद्ध किसानों ने आंदोलन की शुरुआत हुई थी इसलिए आसपुर देवसरा विकासबखण्ड में इसी धरती से अपने मिशन का शुभारम्भ किया हूँ। निश्चित रूप से सभी का अपार समर्थन हासिल हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि जाति-धर्म, अमीर गरीब के भेदभाव को भूलकर विकास किया जाएगा। किसी के सम्मान के साथ समझौता नही किया जाएगा। विकास कार्यो में कदम से कदम कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। जनपद में आज समाजवादी पार्टी की चर्चा सिर्फ इसलिए चल रही है कि क्योकि एमएलसी प्रत्याशी आपके बीच का है।
बैठक में मुख्य रूप से रमाशंकर यादव, ओम प्रकाश यादव पप्पू यादव, सुरेश वर्मा, जगलाल वर्मा, रजनीश राना, हरिकेश सरोज प्रधान उमरडिहा, लाल बहादुर वर्मा बीडीसी भरोखन, लालमणि, सरोज प्रधान गोविंदपुर, राकेश यादव पूर्व प्रधान रमईपुर नेवादा, कमलेश बहादुर वर्मा प्रधान भरोखन, बंशीधर यादव, संतोष वर्मा बीडीसी उमरडीहा, संजय वर्मा, शिव बहादुर यादव, पवन यादव, विपिन यादव बीडीसी रमईपुर नेवादा, राजेश वर्मा प्रधान रमईपुर नेवादा, अरविंद वर्मा प्रधान बाभनपुर, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम सुरेश यादव के संयोजन में किया गया।
प्रतापगढ़ आजाद पटेल की रिपोर्ट