Wednesday, February 12, 2025
Homeगोरखपुरलॉकअप में आये कैदी ने काटी अपनी  गर्दन

लॉकअप में आये कैदी ने काटी अपनी  गर्दन

लॉकअप में आये कैदी ने काटी अपनी  गर्दन

The prisoner who came to the lockup cut his neck,gorakhpur news,bhai ka hatyara,breaking news,hindi news,crime news

पेशी  पर आए कैदी ने  अपनी गर्दन लॉकअप में काट ली और जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है |  उसके ऊपर मां के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या का आरोप था | जिसकी वजह से वह ढाई साल से जेल में बंद था, आपको बता दें कि इसके पहले भी उसने सुसाइड की कोशिश की थी |

गोरखपुर की कोर्ट में पेशी पर आए एक कैदी ने अपनी गर्दन पर चाकू से वार कर लिया।,कैदी को सेशन लॉक  अप में रखा गया था, जहां पर उसने अपनी गर्दन पर चाकू से वार कर काट दिया था | जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई हल्ला गुहार और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस वाले भी मौके पर पहुंच गए |  जिसके बाद कैदी को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया |

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कितने मुस्तैदी के दौरान भी आखिर कैदी के पास चाकू लॉक अप में कहां से आया फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है , पुलिस इसकी जांच कर रही  हैं | आपको बता दें कि शुक्रवार को कैदी विधाता जेल से पेशी पर  कोर्ट आया हुआ था, जहां पर उसे जेल से कड़ी सुरक्षा के दौरान पुलिस वैन में अन्य कैदियों के साथ रखा गया था |

जहां पर वह दीवानी कचहरी मैं सेशन लॉकअप में अल्मुनियम के चाकू से अपनी गर्दन काट ली, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जमीन जायदाद के विवाद में मां और भाई संग बड़े भाई की हत्या का था कैदी पर आरोप ,आपको बता दें कि 26 अक्टूबर 2022 को विधाता ने अपने छोटे भाई हेमंत उर्फ हुटर  के साथ मिलकर अपने बड़े भाई प्रेम शंकर की रॉड तथा लाठी  डंडे से बुरी तरह से पिटाई कर दी थी,इस पिटाई में उसकी मां भी उसकी साथ शामिल थी जिसके दौरान प्रेम शंकर  की बुरी तरह पिटाई के दौरान उसकी मौत हो गई थी  |

आपको बता दें कि कोतवाली इलाके की मियां बाजार के रहने वाले प्रेमशंकर बक्सीपुर में बच्चा बैंड चलाता था जबकि पिता रेलवे में कार्यरत है पिता की मौत के बाद प्रेमशंकर को रेलवे में संविदा पर नौकरी भी मिल गई थी. जिसके बाद से  अपने भाई हेमंत उर्फ हूटर  तथा मां कलावती के साथ आए दिन झगड़ा और तकरार होता रहता था | प्रेम शंकर ने अपनी कमाई से एक जमीन लेकर उस पर मकान भी बनवाया था, उसी को लेकर मां कलावती और उसके भाई हिस्सा मांग रहे थे,जिसके कारण से आए दिन बाद विवाद होता रहता था|

जबकि इसके अलावा उसके एक अन्य दादा ने भी अपनी प्रॉपर्टी तथा जायदाद प्रेमशंकर को दे दी थी इसी को लेकर वाद-विवाद जब ज्यादा गहरा गया तो हेमंत और मां कलावती ने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी |

27 अक्टूबर 2022 से जेल में बंद है विधाता

आपको बता दें कि इस मामले में 19 सितंबर 2020 को प्रेम संघ की ओर से जानमाल के खतरे की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पर 151 की कार्यवाही भी की थी, फिलहाल भाई की हत्या के बाद मृतक की पत्नी मृदुला की तहरीर पर पुलिस ने 27 अक्टूबर की सुबह शास्त्री चौक से आरोपी भाइयों के साथ मां को गिरफ्तार कर लिया था|  तथा तभी से तीनों जेल में बंद है | आपको बता दें कि विधाता कुछ सनकी किसम का बंदी है, उसने अपने घर पर भी दो-दो बार सुसाइड की कोशिश भी की थी , लेकिन चाकू कहां से आया यह  किसी को कुछ पता ही नहीं था फिलहाल जांच शुरू हो गई है|

आखिर जेल में बंद कैदी और वहां से पुलिस की गाड़ी से कोर्ट में ले जाते वक्त बीच में कैदी के पास चाकू कहां से आया इस पर पुलिसिया कार्यप्रणाली तथा जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है|  आपको बता दें कि जेल मैं कई बार छापेमारी भी हुई छापेमारी के दौरान कई बार आपत्तिजनक वस्तुएं तथा चाकू आदि बरामद भी हुए थे|  बात करने पर स्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि बंदी विधाता ने अपनी गर्दन चाकू से काट ली है|  जिसके बाद सूचना मिलते ही उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है|  मामले की जांच भी की जा रही है, बात करने पर जेल सुपरिटेंडेंट ओपी कटियार ने बताया कि क़ैदी विधाता बहुत ही बहुत ही सनकी किस्म का आदमी है|  इसके पहले भी वह अपने घर पर सुसाइड करने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी जेल से निकलने के बाद उसके पास धारदार हथियार कहां से आया यह तो जांच का विषय है |

हत्या के आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज आपको बता दें कि कहीं विधाता ने अपने भाई हेमंत हूटर के साथ मिलकर बड़े भाई प्रेम शंकर की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी थी जिसके बाद मृतक प्रेमशंकर की पत्नी मृदुला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था | और 5 नवंबर को विधाता ने पड़ोसी गुड्डू को भी चाकू मारा था जिसमें उसकी भी बाद में मौत हो गई थी जहां पर मृतक गुड्डू के घरवालों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या व हत्या के प्रयास का केस भी विधाताड़ोसी गुड्डू को भी चाकू मारा था|

जिसमें उसकी भी बाद में मौत हो गई थी जहां पर मृतक गुड्डू के घरवालों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या व हत्या के प्रयास का केस भी विधाता के ऊपर दर्द था इसी दौरान 6 अक्टूबर 2018 को भी विधाता और उसके साथियों ने उसके पड़ोसी रुखसाना खातून के बेटे पर लाठी से हमला बोल दिया था जिसमें उसके ऊपर भी मारपीट तथा बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद तत्कालीन थानेदार जयदीप वर्मा की तहरीर पर विधाता और उसके साथी घुटूर पर गैंगस्टर का मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुआ था |

यह भी पढ़े >>> बीस रोगो का एक साथ इलाज,पढ़े इस चीज से किस प्रकार से बीसो रोगो का इलाज एक साथ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments