प्रतापगढ़ में दिखा मौत का मंजर
The scene of death was seen in Pratapgarh,pratapgarh news,raniganj toofan news,durgaganj news,up pratapgarh news,hindi news pratapgarh,din bhar ki badi khabar
प्रतापगढ़ में तूफान ने मचाई तबाही कई लोगों की गंभीर होने की सूचना तथा कई लोगों की गई जान प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र के सरायसेतराय दुर्गागंज के समीप लगभग दो दर्जन गांव में चक्रवर्ती तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए भारी नुकसान कर दिया |
पूरे बाजार तथा आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी तथा भगदड़ का माहौल बना रहा कई जगह बाजार में टीन शेड की पाइप जड़ से उखड़ टीवी नजर आ रहे तो कहीं पूरे मार्केट में सामान उड़ता हुआ नजर आ रहा आप तस्वीरों में 7 तरीके से देख सकते हैं कि किस प्रकार से अचानक से आए इस तूफान ने कितनी भारी तबाही मचाई है | फिलहाल मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दिया था |
लेकिन लोगों को क्या पता था कि इस प्रकार का मंजर उनके सामने देखने को मिलेगा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताते हैं कि वह लोग अपने पूरे जीवन में इस प्रकार के तूफान को नहीं देखे थे फिलहाल रानीगंज सीओ ने पुलिस फोर्स भेज कर राहत कार्य जारी कर दिया है इस भयंकर तूफान में आपको बता देगी सैकड़ों पेड़ तथा बिजली के पोल उखड़ गए कहीं घर पर पेड़ गिर गए तो कहीं बिजली के खंभे घर पर गिर गए पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा |
भारी बवंडर ने मचायी तबाही..
सैकड़ो पेड़ व बिजली के पोल उखड़े..आधा घंटे पूर्व आया तूफानी बवंडर..रानीगंज के सरायसेतराय दुर्गागंज के समीप कई गाँव में भारी नुकसान..दीवाल ढहने ने ग्राम प्रधान मलबे में दबी..ग्रामीणों द्वारा बचाव व राहत कार्य जारी..रानीगंज सीओ ने भेजा पुलिस फोर्स..गाँव में भगदड़ का माहौल..
यह भी पढ़े >>> तमंचे की बट से मारकर व्यापारी से भारी लूट