महिला को आरोपियों ने पीटकर किया जख्मी
The woman was injured by beating by the accused,din bhar ki badi khabar,up pratapgarh news,mahadaha news,mahadaha patii news,mahadaha pratapgarh news,
पुरानी रंजिश के चलते एक महिला को आरोपियों ने पीटकर जख्मी कर दिया पीड़ित महिला ने अस्पताल में अपना इलाज कराने के बाद आरोपियों के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है ।
कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव में पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध महिला को लाठी-डंडों से उक्त लोगों द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई जिससे वह घायल हो गई वृद्ध महिला कोतवाली आई और नामजद आरोपियों खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव की रहने वाली प्रेमा देवी पत्नी राम उजागीर सरोज ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है, कि सोमवार की देर शाम गांव के पड़ोसी मेरे दरवाजे पर आए और बोले कि तुम्हारा बेटा कहां है उसे जान से मार दूंगा वृद्ध महिला ने जब इसका विरोध किया तो पड़ोसी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसे लाठी डंडे से मारना पीटना चालू कर दिए |
इस दौरान हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगों के आ जाने से किसी तरह उसकी जान बची फिलहाल इस मामले में पीड़िता ने मंगलवार की सुबह कोतवाली आकर नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।