Wednesday, February 12, 2025
Homeक्राइमजिला अस्पताल के अन्दर नही रुक रही गाड़ियों की चोरी का सिलसिला,...

जिला अस्पताल के अन्दर नही रुक रही गाड़ियों की चोरी का सिलसिला, शो पीस बनकर रह गया है जिला अस्पताल का कैमरा !

Pratapgarh-News/Theft-of-vehicles-inside-the-district-hospital

जिला अस्पताल के अन्दर नही रुक रही गाड़ियों की चोरी का सिलसिला, शो पीस बनकर रह गया है जिला अस्पताल का कैमरा !

जिला अस्पताल प्रतापगढ़ अंदर गाड़ियों की चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है
आपको बता दे यह कोई नई घटना नही है बल्कि हफ्ते भर में दर्जनों गाड़ियां चोरी हो गई है लेकिन अस्पताल परिसर के किसी भी कर्मचारी के कानों तक जूं नही रेंगती । कोई गरीब आदमी जब अपने मरीज को लेकर अस्पताल आता है तो गाड़ी अस्पताल परिसर में खड़ी करके अंदर जाता है ।

यह भी पढ़े :  >>> बाजार गए युवक  को पीटा 

>>> अफसरों के सामने की युवक की हत्या  

वापस लौटने के बाद लेकिन उसकी गाड़ी वहाँ से नदारद रहती है अभी हाल में ही संजय पाल जो कि e t v के पत्रकार है किसी घटना में 14/10/2020 को अस्पताल के अंदर गाड़ी खड़ी करके न्यूज कवर करने के लिए गाड़ी इमरजेंसी गेट के अंदर खड़ी करके अंदर गए थे लेकिन जब वह वापस लौटे तो उनकी गाड़ी वहाँ से गायब थी काफी खोजबीन के बाद भी जब गाड़ी का कोई सुराग नही लग पाया तो वह कोतवाली में जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी होने के बाद भी लगातार चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अस्पताल मे महीने भर में लगभग दर्जनों गाड़ी चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटी हुई है। एक भी गाड़ियों का अभी तक अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। मामले 14/10/2020 को सूचना जिला अस्पताल चौकी प्रभारी व नगर कोतवाल व सीओ को दिया जा चुका है। मामले पर पुलिस पहुंची मौके छानबीन की शुरूआत कर देती है। लेकिन अब तक चोरी हुई सुपर स्प्लेंडर बाइक का नम्बर UP72AR 7551 पता नहीं चल सका है।
शो पीस बनकर रह गया है ।

>>> पुलिस ने सुलझायी मासूम की हत्या की गुत्थी 

जिला अस्पताल का कैमरा  जिला इमरजेंसी वार्ड में लगा सीसीटीवी कैमरा सिर्फ शोपीस बन कर रहे कर रहा गया है । सालों से बंद पड़ा है सीसीटीवी कैमरा आज तक चालू‌ नही किया जा सका जिसका फायदा उठाते हुए जिला अस्पताल मे चोर चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं।वही पर डॉक्टरों से बात करने पर गैरजिम्मेदाराना जबाब मिलता है।

जब पत्रकार सीसी टीवी कैमरे का डाक्टर से पूछताछ की तो डाक्टर का कहेना है। बंद है। चालू है। मुझे जानकारी नही है। गाड़ियों की देखभाल खुद करे ।
अगर आपको जिला अस्पताल मरीज लेकर जाना है तो सावधान हो जाइए आप अपनी गाड़ी की सुरक्षा खुद करें नहीं तो आपको अपनी गाड़ी से हाथ धोना पड़ेगा।

प्रतापगढ़ से रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments