Pratapgarh News
मंगरौरा : प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील में मंगरौरा बाजार में राजकुमार सरोज की गुमटी तोड़कर उसमे रखा सिलेंडर चूल्हा अंडा आदि निकाल लिया
घटना बीते रात बुधवार की है मंगरौरा निवासी देव नारायण सरोज उर्फ गोंडा सरोज के दो पुत्र है जिसकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है।
बड़ा बेटा राजकुमार मंगरौरा बाजार में एक अंडे की दुकान लगाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता है शाम को अंडे की दुकान बंद करके अपने घर चला गया रात में गुमटी के पीछे से पल्ले को तोड़कर अंडा दुकान में रखा सिलेंडर चूल्हा आदि सामान गायब कर दिया सुबह कुछ लोगो को जानकारी होने पर राजकुमार को खबर दिया गया फिलहाल चोरी की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है खबर लिखे जाने तक पीड़ित में थाने में तहरीर नही दिया था।
रिपोर्टर : रामलाल सरोज की रिपोर्ट