Thief caught in Sarsi Kham,सरसी खाम में पकड़ा गया चोर
चोरी करते एक चोर पकड़ा या दो चोर भागने में सफल रहा
kandhai news,sarsikham news,uppratapgarh news,hindi news,pratapgarh ki badi khabar
कंधई /प्रतापगढ़
कंधई थाना क्षेत्र के सरसी खाम गांव में बीती रात तीन चोर बाउंड्री फादकर अंदर घुस और शटर का ताला तोड़ रहे थे घरवालों के जग जाने पर चोर भागने लगे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा दो चोर भागने में सफल रहे।
कंधई थाना क्षेत्र के सरसी खाम गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा के घर में बीती रात तीन चोर चोरी करने के नियत से बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और शटर का ताला तोड़ रहे थे आवाज सुनकर संतोष जग गए और हल्ला गुहार मचाई इतने में चोर भागने लगे भागते समय संतोष की एक मोबाइल लेकर भाग रहे थे |
ग्रामीणों की मदद से एक चोर जिसका नाम सुनील गौतम पुत्र दीपक निवासी मिश्र का पुरवा थाना कंधई बताया गया इसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया शेष 2 चोर भागने में सफल रहे पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले किया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े >>> २ मिनट की बारिश में प्रतापगढ़ जिले के दीवानगंज की सड़क बनी तालाब
>>> आरोप पुलिस की सह पर गिराया गया था गरीब भगौती वर्मा का घर
>>> आंबेडकर की मूर्ति पर फूल चढाने को लेकर पुलिस और रावण में भिड़ंत
दोस्तों आप लोगो से निवेदन है की खबरों को पढ़ने के लिए इस पोर्टल को ए ला ऊ करे और आप लोग हमारे युटुब चैनल पर जाकर न्यूज़ इंडिया 80 को subscrive करके घंटी की बटन को जरूर दबाये,और अपने आस पास हो रही खबरों को हमारे इस चैनल के माध्यम से प्रसारित करवाइये , तथा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे,आप विज्ञापन के लिए आप इस नमबर पर संपर्क कर अपने प्रतिष्ठान का प्रचार करवा सकते है,हमारा नंबर है 9452383932 ,और खबर को बिलकुल फ्री में प्रकाशित करवा सकते है,हमें आपके सुझाव और सलाह का इन्तजार रहेगा| अधिक जानकारी के लिए हमारे वेब साईट पर लॉगिन कर सकते है |