Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रयागराजप्रयागराज मूर्तिविसर्जन में नौ लोग तालाब में डूबे तीन की मौत

प्रयागराज मूर्तिविसर्जन में नौ लोग तालाब में डूबे तीन की मौत

Nine people drowned in the pond in Prayagraj idol immersion, three died

Prayagraj : आपको बता दें कि प्रयागराज मूर्तिविसर्जन में नौ लोग तालाब में डूबे, तीन की मौत सराय इनायत क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान 9 लोग एक तालाब में डूब गए जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई काफी मशक्कत के बाद 6 लोगों को किसी तरह जिंदा बचाया गया

प्रयागराज झूसी सहसो की खबर गंगा पार में सराय इनायत के अंदावा गांव स्थित तालाब में नवरात्रि की समाप्ति पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे गांव के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण देवी की प्रतिमा विसर्जन के लिए झूसी के अंदावा गांव स्थित तालाब पर पहुंचे।

जैसे ही लोग तालाब में उतरे ही थे कि पैर फिसलने के कारण एक के बाद एक 9 लोग तालाब में डूबने लगे उन सब को डूबता देख हाहाकार मच गया । किसी तरह 9 लोगों में से 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन उसी में से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा ।

  • किशोरों के को देखकर गांव में पसरा रहा मातम

आप को बता दें कि हादसे के दौरान अंदावा से मर्चरी तक हाहाकार मचा रहा मृतकों के परिजन बेसुध होकर चीख-पुकार कर रहे थे। आपको बता दे जिन 6 लोगों को बचाया गया था उनमें से करन, राज और गोरे भी शामिल है ।उन्होंने बताया कि सभी मूर्ति के साथ तालाब में उतर कर आगे बढ़े ही थे।

कि पांव फिसलने से एक साथ गहराई में चला गया, उसे बचाने में दूसरा भी डूबने लगा और फिर एक दूसरे को बचाने में ही सभी लोग पानी की चपेट में आते चले गए आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके बाद प्रमोद और अंकित को भी काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला गया था लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उनको एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन सबकी सांसें थम गई लेकिन अनिल को तालाब से बाहर निकालते ही उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

  • प्रतिमा स्थापना और विसर्जन में पुलिस को नही दी गई थी सूचना

आपको बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस को सूचना भी नहीं दी गई थी फरवरी के मीरापुर गांव के शेख अहमद पुर गांव में लोगों ने चैत्र नवरात्र पर दुर्गा पूजा की व्यवस्था की थी जिसमें से दुर्गा की प्रतिमा लगाई गई थी और नवरात्रि समाप्त होने के बाद देवी की मूर्ति को विसर्जन के लिए गांव में पहुंचे थे ।लेकिन पुलिस को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं थी ना ही पुलिस की अनुमति ली गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments