Tuesday, February 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशकुएं में उतरे पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

कुएं में उतरे पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

कुएं में उतरे पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

Three died including father and son who landed in the well,gaurjhamar news,mp news in hindi,mani pipariya news,khilan singh news,sagar news,sagar news hindi

मध्य प्रदेश के सागर जिले में रक्षाबंधन के दिन जहरीले कुएं में डूबने से पिता-पुत्र समेत एक अन्य की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया। लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो सागर जिले से एसडीआरईएफ की टीम गांव पहुंची करीब 4 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद तीनों के लाशों को कुएं से बाहर निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में गौरझामर थाना क्षेत्र के मणि पिपरिया गांव में रक्षाबंधन के दिन जहां पूरे गांव में खुशियां मनाई जा रहे थे वहीं पर एक घर में मातम छा गया ।
रक्षाबंधन के दिन ही मणि पिपरिया गांव निवासी खिलान सिंह मोटर निकालने के लिए रस्सी बांधकर कुएं में उतर गया और वहां पर कुएं के अंदर लकड़ी के ठीहे पर बैठकर वह मोटर खोलने लगा,तभी वह अचानक जहरीली गैस की चपेट में आ गए जिसके बाद वह बेहोश होकर कुएं में गिर गया,ऊपर से यह सब मंजर देख खिलान सिंह के बेटे ने हल्ला गुहार मचा कर कुएं में घुस गया लेकिन वह भी उस कुएं में डूब गया। जिसके बाद तीसरा व्यक्ति उतरा लेकिन वह भी कुएं में डूब गया, मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस के मुताबिक मणिपुर पिपरिया गांव निवासी खिलान सिंह 65 वर्ष अपने खेत में ही बने कुएं में मोटर लगा रखी थी ,वह कुआं लगभग 60 फीट से ज्यादा गहरा था, फिलहाल ज्यादा बारिश होने की वजह से पानी का जलस्तर बढ़ गया, मोटर डूबने की डर से लोधी ने बेटे नेत्रराज 25 और सिमरिया गांव निवासी सुनील पटेल 25 के साथ कुए पर पहुंचा ।उन लोगों ने ऊपर रस्सी बांधकर खिलान सिंह को नीचे उतारा नीचे बैठे ठीहे पर खिलान सिंह मोटर खोल ही रहा था, कि अचानक से वह बेहोश होकर कुएं में गिर गया । पिता को कुएं में गिरता देख नेत्रराज ने भी रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर पिता को बचाने की कोशिश की।

लेकिन वह भी कुएं में समा गया देखते-देखते सुनील पटेल भी कुएं में उतरा कि किसी तरह इन दोनों को बचाया जाए लेकिन वह भी उसकी चपेट में आ गया तथा पानी में डूब गया जिसके बाद हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने चौथे व्यक्ति को कुएं में उतारने के लिए रस्सी के सहारे नीचे छोड़ा, लेकिन जैसे ही चौथा व्यक्ति नीचे उतरा उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी उसने आवाज दिया जिसके बाद लोगों ने उसे बाहर खींच लिया जिससे उसकी जान बची,इसके बाद लोगों ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी |

मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू तो किया लेकिन उसे कुछ हाथ नहीं लगा पुलिस टीम भी नाकाम हो गई ।जिसके बाद सागर जिले से एसडीआरईएफ की टीम को बुलाया गया,गौरझामर गांव पहुंची टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पिता पुत्र तथा सुनील के शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने उन सभी लाशों को अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़े >>> दिल्ली में चाकू से गोद कर युवक की हत्या दो हिरासत में

>>> प्रतापगढ़ में खम्भे से टकराई बाइक दो की मौत

>>> नीतीश कुमार ने ली सपथ राबड़ी देवी के घर जश्न का माहौल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments