बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रतापगढ़ और नाबार्ड द्वारा बिना के वाई सी के दिये गए 2 किसानों को ट्रेक्टर
आज बैंक आफ बडौदा शाखा प्रतापगढ और नाबार्ड द्वारा आसपुर देवसरा विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरगढ़ मैं बैंक द्वारा मनाए जा रहे किसान पखवाड़े के अवसर पर मुख्य शाखा प्रतापगढ द्वारा 2 किसानों को आज बिना जमीन केवाईसी आधारित (पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर कार्ड) योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर दिया।
यह भी पढ़ें >>अवैध शराब के साथ तीन धराये
गया इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य लोन के लाभार्थियों को बैंक द्वारा स्वीकृत पत्र भी दिया गया इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा पट्टी आसपुर देवसरा ढकवा और मुख्य शाखा प्रतापगढ द्वारा कुल मिलाकर 55 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी जोन के क्षेत्रीय मैनेजर श्री आरके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में लीड बैंक प्रतापगढ़ के मैनेजर श्री अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य शाखा प्रबंधक प्रतापगढ़ श्री टी.के चक्रवर्ती नाबार्ड के जिला प्रभारी मुख्य शाखा प्रतापगढ़ के एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर श्री सुनील चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे इस मौके पर नाबार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा ने किसानों और स्वयं सहायता समूह के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
रिपोर्टर :आसिफ अली की रिपोर्ट