Transfer posting game going on in CHC Patti,सीएचसी पट्टी में चल रहा तबादला पोस्टिंग का खेल
patti chc news,up pratapgarh news,hindi news,patti pratapgarh news
स्वास्थ्य विभाग की नौटंकी से आम जनमानस को नहीं मिल पा रहा स्वास्थ्य सुविधा/
महीने भर के अंदर दो अधीक्षक का तबादला फिर पोस्टिंग/
प्रतापगढ़ पट्टी
पन्ना लाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी जिस तरह से हो रही है यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ। जहां पहले अधीक्षक रहते डाक्टर नीरज सिंह का तबादला महोबा होने पर अखिलेश जायसवाल को। अधीक्षक बनाया गया |
फिर पट्टी के लोगों द्वारा नीरज सिंह को पट्टी का तबादला वापस कराकर उन्हें फिर से अधिक्षक बनाया गया पंद्रह दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर अखिलेश जायसवाल को अधीक्षक बना दिया है। जबकि नीरज सिंह के दोबारा पट्टी आने पर अखिलेश जायसवाल को सडवा चंद्रिका का अधिक्षक बना दिया गया 1 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग पत्र भेजकर डाक्टर नीरज सिंह को हटाते हुए अखिलेश जायसवाल को पुनः पट्टी का अधिक्षक बना दिया है।
इस तरह के नाटकीय ढंग से दो चिकित्सा अधिकारी को कही स्वास्थ्य महकमा गुमराह तो नहीं कर रहा है। लोगों के बीच चर्चा यह है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठें बाबूओं की हरकत से स्वास्थ्य महकमा शर्मसार हो रहा है। इस तरह के तबादला पोस्टिंग से आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इस मामले को लेकर पट्टी नगर पंचायत तथा आसपास के लोगों मे भारी आक्रोश व्याप्त है।
विंदू वर्मा पत्रकार
यह भी पढ़े >>>चंद मिनट की बारिश ने खोल दी सरकार की पोल.चंद मिनट की बारिश में सड़क बनी तालाब
>>> बेटे ने अपने ही बाप को दिलाई आजीवन कारावास की सजा
>>> देखिये किस प्रकार से फूल चढाने जाते समय रावण को पुलिस ने रोका हुई भिड़ंत
दोस्तों आप लोगो से निवेदन है की खबरों को पढ़ने के लिए इस पोर्टल को ए ला ऊ करे और आप लोग हमारे युटुब चैनल पर जाकर न्यूज़ इंडिया 80 को subscrive करके घंटी की बटन को जरूर दबाये,और अपने आस पास हो रही खबरों को हमारे इस चैनल के माध्यम से प्रसारित करवाइये , तथा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे,आप विज्ञापन के लिए आप इस नमबर पर संपर्क कर अपने प्रतिष्ठान का प्रचार करवा सकते है,हमारा नंबर है 9452383932 ,और खबर को बिलकुल फ्री में प्रकाशित करवा सकते है,हमें आपके सुझाव और सलाह का इन्तजार रहेगा| अधिक जानकारी के लिए हमारे वेब साईट पर लॉगिन कर सकते है |