पत्नी के चलते दो बच्चों का घोटा गला
Two children suffocated due to wife,madhya pradesh news,dewari news,hindi news,dharisawa news,dewari dharisawa news
पत्नी की चरित्रहीनता के चलते युवक ने दो बच्चों का घोटा गला खुद को भी किया मौत के हवाले
पत्नी और पति में अक्सर लड़ाई तो आपने देखी होगी शायद ही कोई घर बचा होगा जहां पर पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा तकरार ना होता हो,लेकिन धारिसावा मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला निकल कर आया है कि जहां पर पत्नी की बेवफाई ने पति के दिल पर ऐसा प्रहार किया कि उसने अपना आपा खो दिया उसने उस से तंग आकर अपने दो बच्चों का गला घोट कर हत्या कर दी ।तथा खुद को भी जहर खाकर मौत के हवाले कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,आपको बता दें कि पूरा मामला धरीसावा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी का है जहां पर
मृतक रामेश्वर साहू अपनी बच्चों और पत्नी के साथ रहता था। लेकिन वहीं पर आपको बता दें कि उसकी औरत चरित्रहीन थी जिसके कारण से रामेश्वर साहू और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था , लेकिन रामेश्वर साहू अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था इसीलिए उसे भूल पाना उसके लिए असंभव सा लग रहा था।अभी कुछ दिन पहले ही रामेश्वर साहू की पत्नी अपने जेठ जयप्रकाश साहू के साथ भाग गई जिसमें उसने अपने साथ एक बच्चे को ले गई तथा दो बच्चे अमित 8 वर्षीय तथा बेटी रागनी 6 वर्ष पिता के साथ रहते थे ।
लेकिन रविवार की रात को रामेश्वर साहू ने अपने दोनों बच्चों का गला घोट दिया तथा खुद को मौत के मुंह में धकेल दिया रामेश्वर साहू के पिता दुखराम साहू ने बताया कि रामेश्वर अपनी पत्नी के भाग जाने से बहुत ज्यादा दुखी रहता था और वह सिल तारा की फैक्ट्री में काम पर जाता था। वहां से लौटने के बाद वह अपने बच्चों के साथ भोजन करता था लेकिन 2 दिन से वह घर बंद दिखा उन लोगों को शक हुआ तो खिड़की के पास जाकर देखा तो अंदर से बहुत ज्यादा दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तहकीकात करने में जुट गई ।
लेकिन वहीं पर पूरे गांव में इस बात की तरह तरह की चर्चा हो रही थी कि एक हंसता खेलता परिवार कैसे बिखर गया क्योंकि उसकी पत्नी ने उसके साथ बेवफाई की वहीं पर पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस दल को भेज दिया गया है वहां पर पता लगा है कि रामेश्वर साहू ने अपने दो बच्चों को मार डाला है ।और खुद भी जहर खाकर अपनी जान दे दी है पूरे मामले की जांच की जा रही है तथा तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े >>>चाय बेचकर बेटे को बनाया वैज्ञानिक, एक मां ने अपने तीन बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाई
>>> सुंदरी शमा सिकंदर का किलर पोज,लोगो के दिल में कर रहा राज