Thursday, November 7, 2024
Homeआगराजहरीला खाना से ट्रेन में दो की मौत

जहरीला खाना से ट्रेन में दो की मौत

जहरीला खाना से ट्रेन में दो की मौत

Two died in the train due to poisonous food,agra news,patana news,agara patna news,chattisgarh news,kota news,breaking news,hindi news,

आपको बता दें कि जहरीले भोजन से पटना से कोटा जा रही ट्रेन में chattisgarh छत्तीसगढ़ के दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है तथा पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। और वहीं पर उल्टी दस्त के कारण 20 और लोगों का इलाज चल रहा है ट्रेन जब agra आगरा कैंट पहुंची तो वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रियों का इलाज करना शुरू कर दिया जिसमें से 6 यात्रियों को बेहोशी की हालत में एशियन मेडिकल कालेज तथा कैंट में स्थित मंडलीय रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से 5 यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है |

क्या कहा इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा 

कैंट स्टेशन पर मौजूद इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा ने पूछताछ में बताया कि यात्रियों से जब पूछताछ की गई तो पता लगा कि 90 लोगों का पूरा जत्था छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले से तीर्थ यात्रा के लिए 14 अगस्त की रात को रेलगाड़ी से रवाना हुआ था यह सभी यात्री S1 S2 S3 में सवार थे। रेलगाड़ी 16 अगस्त को बनारस पहुंची तो वहां पर काशी विश्वनाथ और अन्य मंदिरों के दर्शन के लिए यात्री दो दिन ठहरे हुए थे|

इसके बाद 19 अगस्त की दोपहर को यात्रियों ने धर्मशाला में कद्दू और चावल का भोजन किया और भोजन को बाद के लिए देबो में पैक करके सभी यात्री शाम के 5:00 बजे मथुरा के लिए ट्रेन में सवार हो गए खाना खाकर सभी यात्री रात में सो गए लेकिन काफी रात बीत जाने पर उसमें से एक तिहाई यात्रियों को उल्टी दस्त होने लगी |  और बेचैनी घबराहट से उन लोगों के सांस फूलने लगे इस पर प्रथम उपचार के लिए लाई गई दवाएं पीड़ित यात्रियों को दी गई, जिससे उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ |

चलती ट्रैन में हुई मौत

लेकिन आगरा कैंट स्टेशन से 20 किलोमीटर पहले 62 वर्ष की कुमारी बाई नेताम की हालत ज्यादा बिगड़ने की वजह से मौत हो गई|  और वहीं पर 7 यात्री बेहोश भी हो गए, यह सब दृश्य देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई | और चीख-पुकार मच गई, इसके बाद कुछ यात्रियों ने हिम्मत करके कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचना दिया | आगरा कैंट स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो वहां पर इलाज के लिए यात्रियों को ले जाया जाने लगा |

लेकिन तब तक 65 वर्ष की रामा निषाद ने भी दम तोड़ दिया था और बाकी के 6 मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से असल में एक और रेलवे अस्पताल में 5 मरीज भर्ती हैं जहां पर पांच मरीजों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और बाकी यात्रियों की हालत सामान्य होता देख मथुरा के लिए रवाना कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments