Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरिश्वत लेते दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार

रिश्वत लेते दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार

रिश्वत लेते दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार

Two policemen arrested for taking bribe,Hapur news,pilkhuwa news,marwad chauki news,breaking news hapur,uttar pradesh news,up hapur news,abhishek verma news

 हापुड़ / पिलखुवा

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक से कच्चे नारियल दूसरे ट्रक में पलटी कराने के नाम पर मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने ट्रक मालिक से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत पर एसपी अभिषेक वर्मा Abhishek verma सादा कपड़ों में चौकी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने एसपी अभिषेक वर्मा के सामने ही रिश्वत के नौ हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद एसपी ने पिलखुवा कोतवाल को मौके पर बुलाकर दोनों को गिरफ्तार कराया।

दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हरियाणा hariyana के दुवलधन थाना बेरी जिला झज्जर jhajhjhar distick निवासी मनींदर ने बताया कि उसके पिता कप्तान सिंह का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। बुधवार को चालक सन्नू खान निवासी जाहर खेडा जिला अलवर राजस्थान मददुर कर्नाटक के साथ कच्चा नारियल भरकर मुरादाबाद के लिए जा रहे थे। पिलखुवा फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक में पंचर हो गया।

जिसके बाद पीछे से आ रही सरकारी बस की टक्कर हो गई |  जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने गाड़ी को ले जाकर चौकी में खड़ा कर दिया | आरोप है कि मारवाड़ चौकी पर तैनात सिपाही गौरव और यशवीर ने क्षतिग्रस्त ट्रक से नारियल दूसरे ट्रक में पलटी कराने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक में लाखों रुपये का माल था, जो चार-पांच दिन देर होने पर खराब हो जाता। इसी का हवाला देेते हुए पुलिसकर्मियों ने उससे रुपये की डिमांड की काफी देर बाद ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह 25 हजार रुपये पर सौदा तय किया |

पुलिस कप्तान से गाड़ी मालिक के बेटे ने की शिकायत

पुलिसकर्मियों के रिश्वत मांंगने पर ट्रक मालिक के पुत्र मनींदर ने पुलिसकर्मियों से फोन पर बात की। उसके बाद मामला 25000 में तय हुआ। मनींदर ने बुधवार रात करीब 10.30 बजे एसपी अभिषेक वर्मा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि करीब 12.30 बजे वह सादा कपड़ों में निजी कार से मारवाड़ पुलिस चौकी पहुंचे।

यहां चौकी से कुछ दूर उन्होंने पहले ही मनींदर व उसके साथ मौजूद लोगों को चौकी पहुंचकर रुपये देने के लिए कहा। इन लोगों के साथ एसपी भी चौकी पहुंच गए। जहां दोनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। दोनों ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद उन्हें नौ हजार रुपये दे दिए गए बाकी कुछ देर बाद देने की बात हुई। बड़ी बात यह रही कि एसपी को पुलिसकर्मी पहचान ही नहीं पाए और उनके सामने ही रिश्वत की डील हुई।

उनके सामने ही दोनों पुलिसकर्मियों ने नौ हजार रुपये भी थाम लिए। घटना से गुस्साए एसपी ने तुरंत पिलखुवा कोतवाल नीरज कुमार को मौके पर बुलाया और दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुबह जेल भेज दिया गया। 2020-21 बैच के सिपाही हैं |

दोनों आरोपी एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि खाकी को दागदार करने वाले सिपाही यशवीर जिला फिरोजाबाद firozabad distick के गांव संजयपीर व गौरव मथुरा mathura जिले के गांव नंगलारतु का रहने वाला है। दोनों सिपाही 2020-21 बैच के हैं और पिछले डेढ़ साल से हापुड़ में तैनात थे। दोनों के इस कारनामे ने जहां खाकी को बदनाम किया है, वहीं खुद का भविष्य भी बर्बाद कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments