सड़क दुर्घटना में चाचा भतीजे की मौत
uncle nephew died in road accident,pratapgarh ki badi khabar,sarauli pratapgarh news,din bhar ki badi khabar,up pratapgarh news,breaking news,hindi news,parasupur news
pratapgarh आपको बता दें कि बाइक से जा रहे चाचा और भतीजे की पानी में डूबने से मौत हो गई, यह मौत उसे समय हुई जब चाचा और भतीजे निमंत्रण से लौट आए थे | Pratapgarh प्रतापगढ़ जिले के Kohandaur कोहंडौर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी विपिन 30 वर्ष तथा उसका भतीजा सोनू 18 वर्ष बुधवार की शाम बगल के ही जनपद सुल्तानपुर Sultanpur में एक निमंत्रण में गए हुए थे, जहां पर वापस लौटने लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में घुस गई |
निमंत्रण के लिए गए थे चाचा भतीजा
आपको बता दें कि रात के समय किसी को कुछ पता नहीं लगा, सुबह जब लोगों ने उसे गड्ढे में उन दोनों के लाशो को देखा तो इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी | घटना पर काफी लोग मौजूद हो गए ,परिजनों के मुताबिक यह लोग सुल्तानपुर किसी निमंत्रण के लिए गए हुए थे, वह लोग देर रात जब वापस नहीं लौटे तो उन लोगों ने विपिन के मोबाइल फोन पर फोन करना चाहा, लेकिन उसे समय फोन स्विच ऑफ आ रहा था |
इसके बाद परिवार के लोग परेशान हो गए और इन लोगों ने विपिन और सोनू को तलाशने के लिए 24 घंटे से ज्यादा वक़्त भी लगा दिया , यह लोग आसपास के गांव तथा रिश्तेदारों के पास फोन लगाकर जानकारी लेनी चाही, लेकिन मामला सिफर निकला | पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम को किसी ने फोन पर सूचना दी की सरौली Sarauli ganv गांव के करीब लगभग 1 किलोमीटर पहले परसुपुर Parasupur गांव में एक पानी के गड्ढे में दो लाश उतरती दिख रही है |
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस तब परिजनों को हुई जानकारी
सूचना सूचना मिलते ही कोहंडौर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे| और उन दोनों के लाश को बाहर निकलवाए जांच के दौरान पता चला कि चाचा और भतीजा लापता है, और परिजन काफी खोजबीन कर रहे हैं, तब पुलिस ने परिजनों को बुलाकर विपिन और सोनू की लाश को पहचानवाया इसके बाद परिजनों ने इस घटना की पुष्टि की |