प्रतापगढ़ के बाई पास शिलान्यास के अवसर पर सांसद संगम को दी मुंह मांगी मुराद
सांसद की मांग पर 309 करोड़ के बाई पास का शिलान्यास करने के साथ ही यनयच के कई दर्जन महत्वपूर्ण सड़कों के बाई पास और चौड़ीकरण कर फोर लेन में तब्दील करने की की महत्वपूर्ण घोंषणा।
Union Minister Nitin Gadkari launched a flurry of schemes
प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 330 प्रयागराज-अयोध्या के 309 करोड़ की लागत से बनने वाले बाई पास का शिलान्यास करने के अवसर पर दिल खोल कर योजनाओं की केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने उद्घोषणा की । यही नहीं मंत्री ने कहा मांगते थक जाओगे पर देता रहूँगा क्योकि मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार में मेरे पास विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं है ।
यह भी पढ़ें >>> पुलिस पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 231 लखनऊ वाराणसी के लालगंज बाजार,रानीगंज अजगरा,मोहनगंज व रानीगंज तहसील में बाई पास या एलिवेटेड सड़क का निर्माण की घोंषणा ।
यनयच 231 के सुखपाल नगर से भुपियामऊ के बीच फोर लेन निर्माण
भुपियामऊ, कटरा मेदनीगंज,सुखपाल नगर में चौराहे का निर्माण सहित यनयच 330 अयोध्या से प्रयागराज के किलोमीटर 90 से 100 भुपियामऊ से सोनावाँ के बीच 10 किलोमीटर सीसी रोड़ का डिवाइडर सहित निर्माण।
यह भी पढ़ें >>> जेट्रोफा का फल खाने से 35 बच्चे बीमार
यन यच 330 के 14 किलोमीटर लम्बे बाई पास जो वर्तमान में यह यच 231 पर समाप्त हो रहा है को बढ़ाकर यनयच 330 में मिलाने के सेकंड फेज में वापस यनयच 330 में भुपियामऊ के आगे मिलाकर निर्माण कराने की घोंषणा, यनयच 231 के रेलवे व हाईवे के भुपियामऊ ओवरब्रिज पर चढ़ने एवं उतरने के लिये जंक्शन निर्माण की घोंषणा की।
केंद्रीय मंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाई तो लोगों ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से किया उनका स्वागत ।
इस अवसर पर खचाखच कार्यकर्ताओ और जनमानस से भरे पांडाल में डिप्टी सीयम केशव मौर्या,मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने मंत्री का स्वागत किया ।
इस अवसर पर विधायक रानीगंज,विधायक सदर राजकुमार पाल,जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्र,प्रभारी भाजपा संगठन नागेंद्र रघुवंशी,पूर्व सांसद रानी रत्ना सिंह,पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह,सुरेश भारती,केके सिंह,दिनेश गुप्ता,योगेश योगी,ओम प्रकाश पाण्डेय गुड्डू,श्रीमती सिन्धुजा मिश्रा ‘सेनानी’ ,इं.भुपेश त्रिपाठी,नागेंद्र प्रताप सिंह छोटे सरकार,कृष्ण कांत,प्रतिभा सिंह,राजा अनिल प्रताप सिंह,वरुण सिंह,अभय सिंह ‘पप्पन’, अभिषेक मिश्र,मनीष शुक्ल टिशू ,जगत पासी,रुचि केशरवानी,अंशुमान सिंह,राजेश सिंह,आशीष श्रीवास्तव,पवन गौतम,बबलू मिश्र,मदन गुप्ता,लोकेश गुप्ता,राजकुमार ,उमापति महराज,अभिषेक पाण्डेय आदि सहित बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें >>> नशेबाजी के झगड़े में भतीजे की गर्दन काट कर हत्या
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे । समारोह का संचालन विवेक उपाध्याय एवं रंजना त्रिपाठी द्वारा किया गया ।